Commonwealth Games 2022 Medals Tally: दसवें दिन भी चमके भारतीय खिलाड़ी, देश की झोली 15 मेडल में गिरा टैली में किया बदलाव

Commonwealth Games 2022 Medals Tally: दसवें दिन भी चमके भारतीय खिलाड़ी, देश की झोली 15 मेडल में गिरा टैली में किया बदलाव
X
रविवार का दिन भारतीय टीम के (Indian team in the Commonwealth) लिए शानदार रहा। रविवार को कुल 15 पदकों के साथ भारतीय टीम पदक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच (5th position in the medal tally) गयी। भारत के खाते में अब तक कुल 55 मेडल आ चुके हैं। जिसमें 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल (bronze medals are included) शामिल हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में रविवार का दिन भारतीय टीम के (Indian team in the Commonwealth) लिए शानदार रहा। रविवार को कुल 15 पदकों के साथ भारतीय टीम पदक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच (5th position in the medal tally) गयी। भारत के खाते में अब तक कुल 55 मेडल आ चुके हैं। जिसमें 18 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल (bronze medals are included) शामिल हैं। यही नहीं टेबल टेनिस और बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल में (confirmed winning medals by reaching the finals) पहुंचकर मेडल जीतना कन्फर्म कर लिया है। यानी ये समझीए कि भारत की झोली में मेडल तो पर कौन से कलर के आएंगे ये आज पता चल जाएगा (color will come)।

नीतू घंघस, अमित पंघल और निकहत जरीन गोल्ड मेडल जीता

बॉक्सिंग में सबसे पहले नीतू घंघस, अमित पंघल और निकहत जरीन गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे। नीतू ने इंग्लैंड की बॉक्सर को 5-0 से (Neetu beat England's Boxer 5-0.)मात दी। फिर अमित पंघल ने 48-51 किलो भारवर्ग के फ्लाइवेट मैच के फाइनल में मैकडोनाल्ड को (final of the flyweight match) मात देकर सोना जीता। अमित के बाद निकहत जरीन की बारी थी और उन्होंने भी निराश नहीं किया। हालांकि देर रात सागर अहलावत (Sagar Ahlawat could not bring) बॉक्सिंग में गोल्ड नहीं ला सके और उन्हें फाइनल में हार के साथ सिल्वर से संतोष करना पड़ा।साथ ही भारतीय टीम को मेन्स ट्रिपल जंप में दोहरी सफलता मिली। एल्डहॉस पॉल ने गोल्ड और अब्दुल्ला अबुबकर ने सिल्वर मेडल (Abdullah Abubakar won the silver) अपने नाम किया। वहीं वूमेन्स जैवलिन थ्रो में अन्नू रानी ने उम्मीदों पर खरे उतरते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल(successful in getting the bronze medal) किया। इसके अलावा 10 किमी पैदल (10 km walk) वॉक में संदीप कुमार ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने में सफल रहे।

महिला हॉकी टीम ने 16 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में कोई मेडल जीता

इसके अलावा टेबल टेनिस में अचंत शरत कमल और जी. साथियान ने मेन्स डबल्स में चांदी हासिल किया। फिर भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women's hockey) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में (team won the bronze) जीत दर्ज की। महिला हॉकी टीम ने 16 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में कोई मेडल जीता है। उधर दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल ने भारत को स्कवॉश में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। क्रिकेट मे भी भारतीय महिला टीम ने (women's team also won silver) सिल्वर मेडल हासिल किया। बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत ने मेन्स एकल में, जबकि गायत्री और त्रिशा जॉली ने (won the bronze medal) वूमेन्स डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल हासिल (women's doubles) किया।

भारत अब भी मेडल टैली में पांचवें स्थान पर

भारत ने 10वें दिन कुल 15 मेडल हासिल (15 medals on the 10th day) किए, इसके बावजूद भारत अब भी मेडल टैली में पांचवें स्थान पर ही है। भारत के नाम 18 गोल्ड, 15 सिल्वर एवं 22 ब्रॉन्ज मेडल हैं। गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022)अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। अब खेलों में एक ही दिन बाकी है और कुछ ही मेडलों के लिए मुकाबला होना है। यानी सभी देशों के पास एक-दूसरे से आगे निकलने (all countries have only a few chances) के कुछ ही मौके हैं। भारत भी इनमें से एक है, जो चौथे स्थान पर पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। आखिरी दिन क्या होगा, इसका पता सोमवार को ही चलेगा, लेकिन रविवार (known only on Monday) का दिन भारत के लिए अ

Tags

Next Story