Commonwealth Games के मेडल वीरों से PM मोदी ने की मुलाकात, बोले- देश alarm लगाकर देखता था मुकाबला

Commonwealth Games के मेडल वीरों से PM मोदी ने की मुलाकात, बोले- देश alarm लगाकर देखता था मुकाबला
X
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, ''यह हमारी युवा शक्ति के लिए सिर्फ शुरुआत है। भारतीय खेलों का स्वर्ण युग अभी शुरू हुआ है! बीते कुछ हफ्तों में देश ने खेल के मैदान में दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।

बर्मिंघम में (Birmingham) हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत का झंडा बुलंद करने वाले खिलाड़ी देश वापस आ गए(returned to the country) हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को संबोधित (PM Modi while addressing) करते हुए कहा, ''यह हमारी युवा शक्ति के लिए सिर्फ शुरुआत है ... भारतीय खेलों का स्वर्ण युग अभी शुरू (past few weeks) हुआ है! बीते कुछ हफ्तों में देश ने खेल के मैदान (major achievements) में दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।

पीएम ने कहा

साथ ही पीएम ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में ऐतिहासिक (historic performance) प्रदर्शन के साथ-साथ देश ने पहली बार शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) का आयोजन किया है। हमने न सिर्फ आयोजन किया, बल्कि शतरंज में अपनी श्रेष्ठ परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अच्छा प्रदर्शन(best tradition) भी किया है। मैं राष्ट्रमंडल खेलों के साथ-साथ ओलंपियाड में पदक जीतने वालों को बधाई (performance) देता हूं।'' पीएम ने कहा कि आप वहां खेल रहे थे, यहां करोड़ों भारतीय आपके लिए रतजगा कर रहे थे। रात-रात भर लोग जागते थे ताकि आपका प्रदर्शन जान सकें और स्कोर देख सकें। इस बार के प्रदर्शन का आंकलन मेडल की संख्या से संभव नहीं है, हर खिलाड़ी ने जी-जान लड़ाई (fought with his life) है।

भारत चौथे नंबर पर रहा

पीएम मोदी ने कहा कि हॉकी (hockey teams) की दोनों टीमें अपनी लेगेसी (forward their legacy) को आगे बढ़ाया है, इस बार हमने चार नए खेल में मेडल हासिल किए हैं। पीएम ने कहा कि युवाओं ने दमदार खेल (strong game) दिखाया और डेब्यू करने वाले 31 खिलाड़ियों ने मेडल जीता। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के खेलों का स्वर्णिम काल (golden era of India's sports) दस्तक दे रहा है। ज्ञात हो कि 8 अगस्त को खत्म हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की मेडल टैली में भारत चौथे नंबर पर रहा था। भारत ने कुल 61 मेडल जीते, इसमें 22 गोल्ड मेडल, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल (bronze medals) रहे।

Tags

Next Story