Commonwealth Games 2022: गोल्डन गर्ल पीवी सिंधु ने बर्मिंघम में जीता स्वर्ण, कनाडाई प्लेयर को धूल चटा देश की झोली में गिराया 19वां गोल्ड

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु(PV Sindhu has rocked) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में धमाल कर दिया है। पीवी सिंधु ने सिंगल्स फाइनल मुकाबले में कनाडा की वर्ल्ड नंबर-13 मिशेल ली लगातार (PV Sindhu won the gold medal) दो गेम में करारी शिकस्त दे गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा (won in Birmingham Commonwealth Games) लिया है। इसी के साथ भारत का बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता 19वां गोल्ड मेडल है। वहीं, ये पहली बार है जब पीवी सिंधु महिला बैडमिंटन के सिगल्स इवेंट में कॉमनवेल्थ गेम्स (event of women's badminton.) चैंपियन बनी हैं।
GLORY FOR SINDHU🔥@Pvsindhu1 wins against Michelle Li (CAN) with a score of 2-0 at the #CommonwealthGames2022
— SAI Media (@Media_SAI) August 8, 2022
With this win the former World Champion Sindhu adds another Gold🥇 to her long list of monumental achievements🤩
Many Congratulations Champ👍🏻🤩#Cheer4India pic.twitter.com/s7ZyiDxV2w
बैडमिंटन इवेंट में भारत का पहला गोल्ड मेडल
उन्होंने मिशेल ली को सीधे गेम में (defeated Michelle Lee in straight games) शिकस्त दी। और अपना पहला गेम 21-15 से जीता, जबकि दूसरे गेम में उन्होंने 21-13 से जीत दर्ज की। आपको बता दें कि ये कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बैडमिंटन इवेंट में भारत का पहला गोल्ड मेडल भी (India's first gold medal in the badminton) है। इसके साथ ही सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स के सिंगल्स में अपना यह पहला गोल्ड जीता है। पदक तालिका में भारत अब चौथे स्थान पर आ (fourth position in the medal tally) गया है। भारत के खाते में अब तक 19 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज आ चुके(India's account) हैं।
48 मिनट में किया कमाल
कॉमनवेल्थ गेम्स का सोना जीतने के लिए पीवी सिंधु को (struggle much to win the Commonwealth) ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। कनाडा की शटलर से उन्हें जैसी कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद थी, वैसी बिल्कुल भी नहीं (PV Sindhu's experience) मिली। सिंधु ने सिर्फ 48 मिनट का वक्त लेकर कनाडा की शटलर मिसेल ली को धूल चटाई। पीवी सिंधु का अनुभव कनाडा की मिसेल ली पर पूरी तरह से हावी दिखा। उन्होंने अपने तजुर्बे का इस्तेमाल करते हुए गोल्ड मेडल मैच को बड़ी आसानी से अपने नाम किया (won the gold medal match)।
इससे पहले दोने खिलाड़ियो का 8 बार मुकाबला हो चूका
बता दें कि इससे मैच से पहले पीवी सिंधु और मिशेल ली एकदूसरे (PV Sindhu and Michelle Lee came) के खिलाफ 10 बार आमने-सामने आए थे। इसमें पीवी सिंधु ने 8 बार मुकाबला जीता, जबकि दो बार मिशेल को जीत (PV Sindhu won the match 8 times) मिली थी। अब सिंधु ने 9वीं बार मिशेल को शिकस्त दी है। स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु का इस बार भी शानदार खेल रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु ने सिंगापुर की वाय जिया मिन को हराया था। इस मुकाबले को सिंधु ने 21-19, 21-17 से अपने नाम (Sindhu won this match) किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS