Commonwealth Games 2022: आज भी होगी रेसलिंग में भारत पर मेडलों की बरसात, रवि दहिया समेत ये पहलवान लड़ेंगे फाइनल दंगल

भारतीय रेसलर रवि कुमार दहिया ने पाकिस्तान के (Ravi Kumar Dahiya defeated Asad Ali) असद अली को पटकनी देकर बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में जगह बना (Birmingham Commonwealth Games 2022) ली है। रवि ने पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में अली को 14-4 से(14-4 in the semi-finals) करारी शिकस्त दी। रवि ने इसके साथ ही बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपने लिए कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। रवि के पास अभी फाइनल में जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम करने का मौका होगा(gold medal in the final) ।
#CommonwealthGames2022 | India's wrestler Ravi Kumar Dahiya advances to Men's Freestyle 57 kg finals, after defeating Pakistan's Asad Ali by Technical Superiority (14-4) pic.twitter.com/hDtdUDWXEg
— ANI (@ANI) August 6, 2022
गोल्ड के एक कदम दूर है रवि
रवि दहिया ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले (New Zealand wrestler Suraj) 1 मिनट 14 सेकेंड में न्यूजीलैंड के पहलवान सूरज को 10-0 से हराया था। कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में कुश्ती में अभी तक कुल 6 मेडल मिले और कुश्ती के 6 मेडल इवेंट आज खेले जा रहे हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के अब तक 9 गोल्ड, 10 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज सहित 28 मेडल जीते (won 28 medals including 9 gold, 10 silver and 9 bronze) हैं।
इन दोनो रेसलरों ने भी बनाई फाइनल में जगाह
इसके अलावा भारत के पहलवान नवीन भी फ्रीस्टाइल (India's wrestler Naveen) 74 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के चार्ली बाउलिंग को हराया। पहलवान नवीन ने 12-1 से बाजी मारी (Wrestler Naveen won 12-1)। पहलवान नवीन ने भी सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। साथ ही रेसलर पूजा सिहाग ने 76 किग्रा भारवर्ग में न्यूजीलैंड की मिशेल मोंटेग के खिलाफ 5-3 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में (New Zealand's Michelle Montague) जगह बना ली है। मैच काफी करीब था, लेकिन पूजा अंत में जीत (Pooja won in the end) गईं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS