Commonwealth Games 2022: PV Sindhu के बाद लक्ष्य सेन ने जीता 20वां गोल्ड, पदक तालिका में भी आया उछाल

Commonwealth Games 2022: PV Sindhu के बाद लक्ष्य सेन ने जीता 20वां गोल्ड, पदक तालिका में भी आया उछाल
X
कॉमनवेल्थ गेम्स (badminton star Lakshya Sen) 2022 के पुरुष सिंगल्स फाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। लक्ष्य सेन ने मेंस सिंगल्स के फाइनल में मलेशिया के एनजी टी योंग को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। अब तक भारत के पास 20 गोल्ड मेडल आ चुके हैं।

भारत के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स (badminton star Lakshya Sen) 2022 के पुरुष सिंगल्स फाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। लक्ष्य सेन ने मेंस सिंगल्स के फाइनल में मलेशिया के एनजी टी योंग को हराकर गोल्ड मेडल (defeating Malaysia's Ng T Yong) जीता। उन्होंने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार पलटवार किया और मलेशिया के त्जे यंग (Tze Yong) को 19-21, 21-9, 21-16 से हरा दिया । बता दें लक्ष्य सेन पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा (Lakshya Sen is participating in the Commonwealth) ले रहे हैं और पहली ही बार उनका प्रदर्शन कमाल रहा (performance was amazing)।

पहला ही गेंद 19-21 के करीबी अंतर से गंवा बैठे


लक्ष्य सेन का कॉमनवेल्थ गेम्स के सिंगल्स(Lakshya Sen's first medal in singles)में अपना यह पहला ही पदक है। दुनिया के 10वें नंबर के शटलर लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ में यह दूसरा मेडल जीता है। उन्होंने पहला मेडल इसी साल मिक्स्ड टीम इवेंट में (first medal was won silver) सिल्वर जीता था। अब इसी सीजन में उन्होंने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। बता दें कि फाइनल में लक्ष्य सेन की शुरुआत खराब रही। वो पहला ही (very first ball)गेंद 19-21 के करीबी अंतर से गंवा बैठे थे। दूसरे गेम में भी वो 6-8 से पीछे चल रहे थे लेकिन इसके बाद लक्ष्य ने कमाल का खेल दिखाते हुए दूसरा गेम 21-9(won the second game 21-9)से जीत लिया। तीसरे गेम में फिर सेन ने मलेशियाई खिलाड़ी पर दबाव बनाया और अंत में मुकाबलें को जीत देश की झोली में 20वा गोल्ड मैडल डाल दिया (country's bag)।

20 साल का ये खिलाड़ी छोटे से करियर में अपनी धाक जमा चुका

महज 20 साल का ये खिलाड़ी छोटे से करियर में अपनी धाक (20 years has made his mark) जमा चुका है। कॉमनवेल्थ खेल में ही इस खिलाड़ी ने मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता और अब सिंगल्स में वो गोल्ड जीतने (win the gold in singles) में कामयाब रहे। लक्ष्य सेन ने इसी साल थॉमस कप में भी टीम इंडिया को गोल्ड मेडल दिलाया था। इसी के साथ ही पदक तालिका में भारत चौथे स्थान (fourth position in the medal tally) पर है। भारत के खाते में अब तक 20 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज आ चुके (arrived in India's account)हैं। लक्ष्य के अलाव अभी हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आखिरी दिन (8 अगस्त) का पहला मेडल बैडमिंटन से ही आया। दुनिया की नंबर-7 शटलर पीवी सिंधु ने सिंगल्स मुकाबले में गोल्ड (Sindhu has won gold)जीता है।

Tags

Next Story