Commonwealth Games 2022: जानें कौन है 14 साल की अनाहत सिंह, जिन्होंने पहले ही दिन मचा दी धूम

कॉमनवेल्थ खेलों में देश-दुनिया के हजारों खिलाड़ी (players from all over the country)हिस्सा ले रहे हैं। इसमें ज्यादातर ऐसे ( Mostly includes players) खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हे अपने खेल में महारथ हासिल है। लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा अनाहत सिंह (Anahata Singh) की हो रही है। अनाहत सिंह भारतीय दल में शामिल 14 साल की एथलीट (Commonwealth Games and in Birmingham) है। अनाहत कॉमनवेल्थ खेलों में भारत की तरफ से और बर्मिंघममें सबसे कम उम्र की स्क्वैश खिलाड़ी हैं। अनाहत राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम से खेलने वाली सबसे युवा खिलाड़ी (Indian team in the Commonwealth Games) हैं।
शुक्रवार को महिला सिंगल्स के राउंड ऑफ 64 मैच में अनाहत ने अपनी उम्र (women's singles round) से कई साल बड़ी सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के (Jeda Ross of the Grenadines) जेडा रॉस को लगातार तीन गेमों में हरा (consecutive games) दिया। अनाहत ने पहला गेम 11-5 से जीता। इसके बाद दूसरे गेम में (first game) अनाहत एक बार फिर सीनियर जैडा रॉस के लिए परेशानी खड़ी कर दी (created trouble for senior Jada Ross)। दूसरा गेम अनाहत और भी आसानी से 11-2 से अपने नाम किया और 2-0 की बढ़त बना (Anahata easily won) ली।
9वीं क्लास की स्टूडेंट है अनाहत सिंह
दिल्ली की 9वीं कक्षा की छात्रा, बर्मिंघम में भारतीय दल की सबसे कम उम्र (youngest member) की सदस्य हैं। उन्होंने राष्ट्रीय चयन ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद कामनवेल्थ खेलों के लिए (Indian contingent in Birmingham) क्वालीफाई किया। अनाहत ने फाइनल में हांगकांग की एना क्वांग पर 11-7, 12-10, 11-5 से जीत के साथ एशियाई जूनियर व्यक्तिगत (Junior Individual Squash Championships) स्क्वैश चैंपियनशिप में लड़कियों के अंडर-15 का खिताब जीता था। यह उनका पहला एशियाई खिताब और कुल मिलाकर आठवां (अंतर्राष्ट्रीय) खिताब था (eighth title overall)।
पिछले साल यूएस जूनियर स्क्वाश ओपन जीता
भारत और एशिया में अंडर-15 वर्ग में शीर्ष क्रम (top-ranked player) की खिलाड़ी अनाहत ने पिछले( India and Asia caught) साल दिसंबर में यूएस जूनियर स्क्वाश ओपन जीत कर सबका (US Junior Squash) ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। उन्होंने भारत के लिए कई अंतरराष्ट्रीय पदक भी जीते (gold at the British Junior Squash) हैं, जिसमें ब्रिटिश जूनियर स्क्वैश ओपन 2019 में स्वर्ण, उसके बाद 2020 में एक रजत पदक शामिल (World Juniors Squash Championships) है। अनाहत ने नैन्सी, फ्रांस में विश्व जूनियर्स स्क्वैश चैंपियनशिप 2022 के लिए भी क्वालीफाई (youngest Indian to participate) किया है, जो 9 अगस्त से शुरू हो रही है। वह टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय होंगी। उम्मीद है कि अनाहत ( she creates history) की जीत का सिलसिला आगे भी(bringing medals for the country) जारी रहे और वह देश के लिए मेडल लाकर इतिहास रचे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS