Cricket News: CSK फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 6 महीने बाद फिट हुआ धोनी का धुरंधर

भारत के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा (post on Twitter) ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर (post on Twitter)के फिटनेस को लेकर अपडेट दी है। चाहर इस साल (long time due to injury) चोटिल होने की वजह से क्रिकेट से काफी समय से दूर रहे हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए दीपक चाहर की उपलब्धता भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर (upcoming T20 World Cup) है।
Good news for CSK' fans.. 😉
— Amit Mishra (@MishiAmit) July 29, 2022
He is fit and very soon will be ready for team India and CSK. Wishing you all the very best @deepak_chahar9. ♥️👍 pic.twitter.com/GkL7uDh4dI
दीपक अगले महीने होने वाले जिम्बाब्वे दौरे वापसी करेंगे
बता दें कि वह करीब 6 महीने से इंडियन टीम (Indian team) से रुलऑउट चल रहे थे। कुछ मीड़िया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक अगले महीने होने वाले जिम्बाब्वे दौरे से वापसी कर (Deepak may return from the Zimbabwe tour) सकते हैं। इसके अलावा अमित मिश्रा( Amit Mishra wrote )ने फोटो शेयर करने के साथ ही अपनी पोस्ट में लिखा- सीएसके फैन्स के लिए एक (back during rehab) अच्छी खबर आई है... वह पूरी तरह फिट है और बहुत ही जल्द टीम इंडिया के साथ चेन्नई टीम (Chennai Super Kings) में भी खेलने के लिए तैयार होगा (play in the Chennai team)। दीपक चाहर को बधाई।
टी20 सीरीज के दौरान दीपक चाहर को हैमस्ट्रिंग में चोट
मालूम हो कि फरवरी से तेज गेंदबाज भारतीय टीम से बाहर चल रहा है। वेस्टइंडीज (Indian team)के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के दौरान दीपक चाहर को हैमस्ट्रिंग में चोट (Indian team) लग गई थी, जिसके बाद आईपीएल 2022 में हिस्सा लेने के लिए एनसीए में रिहैब के दौरान वह अपनी पीठ चोटिल कर बैठे। दीपक चाहर को आईपीएल 2022 नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा (14 crore in the IPL 2022 auction) था, लेकिन तेज गेंदबाज चोट के कारण एक भी मैच नहीं खेल सका।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS