T20 World Cup: विराट कोहली के ओपनिंग करने पर पूर्व ओपनर का बेबाक जवाब, बोले- 'बंद करो ये बकवास...'

T20 World Cup: विराट कोहली के ओपनिंग करने पर पूर्व ओपनर का बेबाक जवाब, बोले- बंद करो ये बकवास...
X
क्या विराट को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए? क्रिकेट जगत में इस सवाल की चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में जब गौतम गंभीर से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल को ही बकवास बता दिया।

हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दो अर्धशतकों (two half-centuries) के साथ शतक भी जड़ा। विराट के इस प्रदर्शन से फिर ओपनिंग में कौन आएगा? इस सवाल की चर्चा शुरू हो गई है। क्या विराट को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए? क्रिकेट जगत में इस सवाल की चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में जब गौतम गंभीर से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल को ही बकवास बता दिया।

गौतम गंभीर ने कहा

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि दो खिलाड़ी तीसरे नंबर के दावेदार हैं। जरूरत के हिसाब से उन्हें मौका दिया जा सकता है। कोहली को ओपनिंग के लिए भेजने की ये बकवास मत शुरू करो। वह केएल राहुल और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में नहीं होंगे। मैंने ऑन एयर भी कहा है, चर्चा करने के लिए कुछ नहीं है। साथ ही गौतम गंभीर के कहा ओपनर के तौर पर विराट कोहली के आने का सवाल ही नहीं उठता। इस पर चर्चा करना बेकार है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के पूर्व ओपनर हैं। गौतम गंभीर ने कहा मैं नंबर तीन को लचीला रखूंगा। अगर ओपनिंग जोड़ी 10 ओवर बल्लेबाजी करेगी तो मैं सूर्यकुमार को बल्लेबाजी के लिए भेजूंगा। गंभीर ने कहा कि अगर विकेट जल्दी गिरते हैं तो वह विराट को तीसरे नंबर पर भेजेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गंभीर से सहमत

गौतम गंभीर की इस बात से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) भी सहमत हैं। मैं विराट कोहली को तीसरे नंबर पर देखना चाहता हूं। वह अच्छा चलता है। उन्हें स्पिन गेंदबाजी खेलने में थोड़ी दिक्कत होती है। लेकिन वह अच्छी गेंदबाजी करते हैं। मेरे हिसाब से टीम इंडिया (Team India) के टॉप 4 खिलाड़ी लॉक इन हैं।

Tags

Next Story