Sachin Tendulkar की आतिशी पारी देख कायल हुए फैंस, बोले- 'टी20 WC में भारत का बैकअप ओपनर...'

Sachin Tendulkar News: 22 सितंबर को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स मैच (India Legends vs England Legends) खेला गया। इसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन (master blaster Sachin) का बल्ला एक बार फिर खूब चला। तेंदुलकर ने सिर्फ 20 गेंदों पर 40 रन बनाकर एक बार फिर साबित कर दिया कि संन्यास के नौ साल बाद भी उन्हें क्रिकेट का भगवान क्यों कहा जाता है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में इंडिया लीजेंड्स के (Road Safety World Series) लिए खेलते हुए, सचिन इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में चले और मैच शुरू होते ही सचमुच रन-स्कोरिंग शुरू कर दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सचिन का एक शोट
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के इस मैच में कल सचिन का एक छक्का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्रिस ट्रेमलेट (Chris Tremlett) की गेंद पर एक के बाद एक छक्के लगाने से पहले सचिन ने स्टीफन पैरी (Stephen Parry) की गेंद पर एक चौका लगाकर खेल की शुरुआत की। कमेंटेटर टोनी ग्रेग ने भी सचिन के छक्कों को देखकर मास्टर ब्लास्टर की तारीफ की। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खास पल था क्योंकि कई सालों बाद सचिन की तूफानी बल्लेबाजी और टोनी ग्रेग (Tony Greig)की कमेंट्री एक साथ आए।
इस बीच, भारत ने कल पहले छह ओवरों में 67 रन बनाए, जिसमें सचिन के तीन छक्कों में से 40 शामिल हैं। इसके बाद अब ट्विटर पर #SachinTendulkar ट्रेंड कर (trending on Twitter)रहा है। कुछ प्रशंसकों ने यह भी सुझाव दिया कि उन्हें आगामी टी 20 विश्व कप 2022 के लिए भारत का बैकअप ओपनर होना चाहिए।
सचिन का शॉट देखकर बोले लोग...
Dear Team India!
— Aditya Bhattacharya (@aditya_bh16) September 22, 2022
Let Virat Kohli bat at No.3. Because if you require a back-up opener for T20 World Cup, there's one batting in Dehradun right now
Still stepping out to quicks and hitting them for six#SachinTendulkar #RSWS #INDLvENGL
#Sachin bringing the golden old days back..playing like #Sharjah innings in #Dehradun. #RoadSafetyWorldSeries #Tendulkar #SachinTendulkar #IndianLegends pic.twitter.com/WAzAeqputJ
— MrA_tweets🇮🇳 (@Nagrik_e_Bharat) September 22, 2022
#RoadSafetyWorldSeries2022 Running between the wicket hitting the balls finding gaps scoring with 200+ strike rate and above all at the age of 49 .What else you need that's the #God of #Cricket for you #SachinTendulkar @sachin_rt #VootSelect #IndianLegends
— Samyak jain (@samyakjain1991) September 22, 2022
इस बीच, यह देखना बाकी है कि भारत शुक्रवार को नागपुर में दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करता है। यहां हार का मतलब भारत के लिए सीरीज हारना होगा, जो रोहित शर्मा की कप्तानी के भविष्य के लिए अच्छा नहीं होगा (Rohit Sharma captaincy)।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS