T20 World Cup: किस टीम की होगी आज भारत के ग्रुप में एंट्री, एक क्लिक में पढ़ें सुपर-12 का पूरा समीकरण

Cricket News: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरूआत हो चुकी है। अभी 8 टीम के (8 teams) बीच क्वालिफाइंग राउंड खेला जा रहा है। इनमें से 4 टीमें ही सुपर-12 में जगह (Super-12 teams) बना पाएंगी। सुपर-12 की सभी टीमों को 6-6 के दो ग्रुप में बांटा गया है। इस कड़ी में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 में पहुंचने वाली दो टीमों (two teams) की तस्वीरें आज साफ हो जाएगी। क्वालिफिकेशन राउंड में (qualification round) आज ग्रुप A की टीमें आपस में भिड़ती हुई दिखाई देगी।
नेट रन रेट पर फंस फसेगा मामला
श्रीलंका और नीदरलैंड के (Sri Lanka vs Netherlands) बीच खेले जाने वाले मैच की बात करें तो नीदरलैंड शुरुआती दो में से दो मैच जीतकर +0.149 नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। अगर नीदरलैंड श्रीलंका को चित करने में कामयाब रहती (Netherlands beat Sri Lanka) है तो वह सीधा सुपर 12 में जगह बना लेगी। वहीं हार के बावजूद श्रीलंका के खिलाड़ियों की नजरें नामीबिया (Namibia) पर टिकी रहेगी। अगर यूएई नामीबिया को अगले मैच में हराकर उलटफेर कर देती है तो मामला नेट रन रेट (net run rate) पर फंस फसेगा।
वहीं अगर श्रीलंका नीदरलैंड्स को मात (Sri Lanka beat the Netherlands) देती है तो उनके भी चार अंक हो जाएंगे। फिर नीदरलैंड और श्रीलंका दोनों ही टीमों की नजरें नामीबिया बनाम यूएई मुकाबले (Namibia vs UAE) पर रहेगी। अगर दूसरे मैच में यूएई जीतती है तो नीदरलैंड्स और श्रीलंका सुपर 4 में पहुंचने वाली दो टीम बन जाएगी। वहीं अगर नामीबिया जीतती है तो तीनों टीमों (three teams) का मामला नेट रन रेट पर (net run rate) फंस जाएगी।
क्वालिफाइंग राउंड के आखिरी दो मैच कल
इसका अलावा आपको बता दें कि क्वालिफाइंग राउंड (qualifying round) के आखिरी दो मैच कल (21 अक्टूबर) को खेले जाएंगे। इन मैचों के बाद ही फैसला होगा कि आखिरी दो टीमें कौन होंगी, जो सुपर-12 में (Super-12) जगह बनाएंगी। यह टीमें आयरलैंड, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज हैं। फिलहाल इन सभी के बराबर 2-2 पॉइंट्स हैं। इस ग्रुप की विनर टीम (winner team) को भारत के ग्रुप-2 में जगह मिलेगी, जबकि दूसरे नंबर की टीम ग्रुप-1 में जाएगी।
सुपर-12 के ग्रुप
Group 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप-A विनर, ग्रुप-B रनर-अप
Group 2: भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप-A रनर-अप, ग्रुप-B विनर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS