ICC World Cup 2019 : भारत ने रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया, मोहम्मद शमी ने लिया हैट्रिक

ICC World Cup 2019 : भारत ने रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया, मोहम्मद शमी ने लिया हैट्रिक
X
ICC World Cup 2019 IND vs AFG: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 28वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान (ICC World Cup 2019 India vs Afghanistan) के बीच साउथेम्प्टन के द रोज बाउल में खेला गया। भारत ने रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया है।

ICC World Cup 2019 IND vs AFG Live Score

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 28वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान (ICC World Cup 2019 India vs Afghanistan) के बीच साउथेम्प्टन के द रोज बाउल में खेला गया। भारत ने बेहद रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 213 रनों पर सिमट गई। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए जबकि केदार जाधव ने 52 और केएल राहुल ने 30 रन बनाए।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है जबकि अफगानिस्तान ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। नूर अली और दावत जादरान की जगह हज़रतुल्लाह जजई और आफताब आलम को टीम में शामिल किया गया है।

लाइव अपडेट्स

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लिया

भारत ने बेहद रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया है

अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 213 रनों पर सिमट गई

आफताब आलम बिना खाता खोले आउट

अफगानिस्तान को लगा 8वां झटका, मोहम्मद नबी 52 रन बनाकर आउट

अफगानिस्तान को लगा 7वां झटका, राशिद खान 14 रन बनाकर आउट

अफगानिस्तान को लगा छठा झटका, नजीबुल्लाह जादरान 21 रन बनाकर आउट

अफगानिस्तान का स्कोर 150 के पार

अफगानिस्तान को लगा 5वां झटका, असगर अफगान 8 रन बनाकर आउट

अफगानिस्तान को लगा चौथा झटका, हशमतुल्ला शाहिदी 21 रन बनाकर आउट

अफगानिस्तान को लगा तीसरा झटका, रहमत शाह 36 रन बनाकर आउट

इस समय भारत को विकेट की सख्त जरूरत

अफगानिस्तान का स्कोर 100 के पार

अफगानिस्तान को लगा दूसरा झटका, गुलबदिन नईब 27 रन बनाकर कैच आउट हुए। अगले बल्लेबाज के रूप में हशबतुल्लाह आए हैं।

अफगानिस्तान का स्कोर 50 के पार

वर्ल्ड कप 2019 में अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने लिया विकेट

अफगानिस्तान को लगा पहला झटका, हज़रतुल्लाह जजई 10 रन बनाकर आउट

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू, हज़रतुल्लाह जजई और गुलबदीन नायब क्रीज पर आ चुके हैं

अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य है

भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए

भारत को लगा 8वां झटका, केदार जाधव 52 रन बनाकर आउट

केदार जाधव ने अर्धशतक पूरा किया

भारत को लगा 7वां झटका, मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर आउट

भारत को लगा छठा झटका, हार्दिक पंड्या 7 रन बनाकर आउट

भारत का स्कोर 200 के पार

भारत को लगा 5वां झटका, एमएस धोनी 28 रन बनाकर आउट

भारत का स्कोर 150 के पार, धोनी-जाधव क्रीज पर

भारत को लगा चौथा झटका, विराट कोहली 67 रन बनाकर आउट

भारत को लगा तीसरा झटका, विजय शंकर 29 रन बनाकर आउट

भारत का स्कोर 100 के पार

विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 52वां अर्धशतक पूरा किया

विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा किया

भारत को लगा दूसरा झटका, केएल राहुल 30 रन बनाकर आउट

भारत का स्कोर 50 के पार, राहुल-विराट क्रीज पर

भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 1 रन बनाकर आउट

भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित-राहुल क्रीज पर

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर आ चुके हैं

कुछ ही देर में भारतीय ओपनर क्रीज पर आने वाले हैं

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

भारतीय टीम (Indian Team) अबतक मौजूदा वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में अजेय रही है। चार मैचों में 7 अंकों के साथ टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछला मैच 89 रन (DLS मेथड) से जीतने के बाद भारत का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा।

भारतीय टीम रोज बाउल की पिच से परिचित है, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को यहां छह विकेट से हराया था। वहीँ दूसरी ओर अफगानिस्तान को मौजूदा वर्ल्ड कप में पहली जीत की तलाश है। उन्होंने अबतक पांच मुकाबले खेले हैं और सभी में उन्हें हार मिली है। अफगानिस्तान पॉइंट्स टेबल में इस समय सबसे नीचे है।

भारतीय टीम (ICC World Cup 2019 India)

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। पिछले मैच में हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण भुवनेश्वर तीन मैच से बाहर चल रहे हैं। केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया था। कप्तान कोहली और रोहित शर्मा भी लगातार रन बना रहे हैं।

अगर इस मैच में भी भारत को अच्छी शुरुआत मिलती है तो हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने ऊपर आ सकते हैं। एमएस धोनी और केदार जाधव की भी अहम भूमिका होगी, टीम चाहेगी कि उन्हें मौका मिले और दोनों नीचे क्रम में कुछ रन बनाए। कुलदीप यादव ने पिछले मैच में अपनी लय वापस हासिल की और उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी। साथ ही जसप्रीत बुमराह विकेट भी ले रहे हैं।

अफगानिस्तान की टीम (ICC World Cup 2019 Afghanistan)

अफगानिस्तान की टीम में हजरतुल्लाह जजई की वापसी हो सकती है, जिन्होंने आखिरी मैच नहीं खेला था। उस स्थिति में नूर अली जादरान को बाहर बैठना पड़ सकता है। कप्तान गुलबदीन ने पिछले मैच में 28 बॉल में 37 रन बनाए। साथ ही कप्तान ने तीन विकेट भी लिए थे। कप्तान से इस अहम मैच में एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

कुछ विफलताओं के बाद रहमत शाह फॉर्म में लौट आए हैं। हशमतुल्ला शाहिदी अफगान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने दो अर्धशतकों के साथ 165 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान के अहम गेंदबाज मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने अबतक अपने प्रदर्शन से टीम को निराश किया है। पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ तो राशिद ने तो अपने स्पेल में 100 से ज्यादा रन दिए थे।

भारत बनाम अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन (ICC World Cup 2019 India vs Afghanistan)

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हज़रतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान

भारत (प्लेइंग इलेवन): लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story