World Cup 2019: पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- मैं हार्दिक पांड्या को दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर बना सकता हूं, अगर...

World Cup 2019
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर बनाने का दावा किया है। उनका मानना है कि पांड्या की बल्लेबाजी तकनीक में खामियां है, जिसने उन्हें विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बनने से रोका है।
अब्दुल रज्जाक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज मैं हार्दिक पांड्या को करीब से देख रहा था और गेंद को हिट करते समय मुझे उनके शरीर का संतुलन सही नहीं लगा। मैंने उनका फुटवर्क भी देखा जिससे पता चला कि वह इसकी वजह से भी आउट हो जाते हैं।
So today I have been closely observing Hardik pandya and I feel like I see a lot of faults in his body's balance when hitting the bowl hardly and I observed his footwork aswell and I see that also let's him down sometimes and I feel like if I give him Coaching in for example UAE
— Abdul Razzaq (@ARazzaqPak) June 27, 2019
रज्जाक ने आगे कहा कि अगर मैं उन्हें कोचिंग दे पाऊं, उदाहरण के लिए यूएई में, तो मैं उनको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक बना सकता हूं। अगर बीसीसीआई उन्हें एक बढ़िया ऑलराउंडर बनना चाहती है तो मैं हमेशा उपलब्ध हूं। धन्यवाद।
गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने तेज 46 रन बनाए और धोनी के साथ 70 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इतना ही नहीं उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज सुनील अंबरीस का विकेट भी लिया।
I can make him one of the best all rounders if not the best and if BCCI wants to make him a better all rounder I will always be available. Thanks
— Abdul Razzaq (@ARazzaqPak) June 27, 2019
सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रिया
हार्दिक पांड्या को रज्जाक की कोचिंग की पेशकश ओअर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रिया मिली। कुछ फैन्स ने उनके क्रिकेट करियर के लिए पाकिस्तान के हरफनमौला की प्रशंसा की जबकि कुछ ने उन्हें पाकिस्तान के क्रिकेटरों को प्रशिक्षित करने की सलाह दी। बता दें कि विंडीज के खिलाफ जीत के बाद भारत पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गया है। भारत का अगला मुकाबला रविवार को एजबेस्टन में इंग्लैंड से होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS