11 सितंबर 2019 खेल समाचार: क्रिस गेल ने ठोका तूफानी शतक, आज की Top 10 Sports News

Top 10 Sports News वेस्टइंडीज के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के छठे सीजन में सबसे पहला शतक ठोका है। आगे पढ़िए 11 सितंबर 2019 की खेल की टॉप 10 खबरें।
1. क्रिस गेल ने ठोका एक और तूफानी शतक
वेस्टइंडीज के सबसे सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के छठे सीजन में जमैका थलावाज (Jamaica Tallawahs) की ओर से खेलते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रिओट्स (St Kitts and Nevis Patriots) के खिलाफ महज 54 गेंदों में शतक जड़ा। क्रिस गेल ने 62 गेंदों में 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 116 रन बनाए।
2 पाकिस्तान के झूठ को श्रीलंका ने किया बेनकाब
श्रीलंका ने मंगलवार को पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करते हुए कहा कि उसके किसी खिलाड़ी पर भारत ने पाकिस्तान दौरे से बाहर होने के लिए कोई दबाव नहीं डाला है। बता दें कि सोमवार को श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था।
3. भारत ने मजबूत कतर को ड्रॉ पर रोका
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने मंगलवार को फीफा वर्ल्ड कप-2022 क्वालिफायर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एशियाई चैम्पियन कतर के खिलाफ जबरदस्त खेल दिखाया। दोनों टीमें के बीच यह मुकाबला ड्रॉ रहा।
4. साउथ अफ्रीका 'ए' के खिलाफ भारत 'ए' की पकड़ मजबूत
कप्तान शुबमन गिल 10 रनों से शतक से चूक गए जबकि जलज सक्सेना ने 61 रन की नाबाद पारी खेली जिसकी बदौलत भारत 'ए' ने दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन मंगलवार को अपनी पकड़ मजबूत कर ली। साउथ अफ्रीका ए की पहली पारी 164 रनों पर सिमट गई जबकि भारत ए ने पहली पारी में 303 रन बनाए।
5. कोहली-रोहित के झगड़े पर रवि शास्त्री ने कहा
भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मतभेद की खबरों पर मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि नजरिये में अंतर को मतभेद के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। शास्त्री ने 'गल्फ न्यूज' से कहा कि टीम में जब 15 खिलाड़ी होते हैं तो हमेशा ऐसा समय आता है जब नजरियों में भिन्नता होती है। इसी की जरूरत है। मैं नहीं चाहता कि सभी एक ही बात बोलें।
6. दीपिका और अनुष्का में कौन ज्यादा हॉट हैं, जसप्रीत बुमराह ने दिया जवाब
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में एक यू ट्यूब चैनल पर अपना इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान एंकर ने उनसे सवाल पूछा कि दीपिका और अनुष्का शर्मा दोनों में से कौन ज्यादा हॉट हैं, तो इस सवाल पर बुमराह धर्मसंकट में फंस गए। बुमराह ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये सुरक्षित विकल्प नहीं है और इसका जवाब उन्होंने खुलकर नहीं दिया।
7. यू मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को 41-27 के अंतर से हराया
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में यू मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को 41-27 के अंतर से हरा दिया। इस मैच में पहले हाफ में दोनों टीमों 15-15 की बराबरी पर थी। दूसरे हाफ में यू मुंबा ने शानदार वापसी करते हुए तेलुगू टाइटंस को 41-27 के अंतर से हरा दिया।
8. पीवी सिंधु ने माना भारत में अच्छे कोचों की जरूरत
हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर इतिहास रचने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने राष्ट्रीय राजधानी में पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के सम्मान समारोह के दौरान कहा कि हां, उच्च स्तर के प्रशिक्षकों की जरूरत है, जो खेल के बारे में काफी अच्छे से जानते हैं और जो चैंपियन बना सकते हैं।
9. BCCI में नौकरी का सुनहरा मौका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन विश्लेषक (परफॉर्मेंस एनालिस्ट) के पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर है। और इस पद के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए।
10. एलिस्टर कुक ने डेविड वॉर्नर पर लगाया गंभीर आरोप
बॉल टैंपरिंग कांड में बैन झेल चुके डेविड वॉर्नर के बारे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने एक नया खुलासा किया है। कुक ने बताया कि डेविड वॉर्नर उन्हें एक बार खुद बता चुका है कि वह बॉल टैंपरिंग के लिए हाथ पर टेप लगाकर मैदान पर उतरते थे। वॉर्नर ने कुक को अपने प्रथम श्रेणी के मैचों से जुड़ा यह किस्सा बताया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS