T20 World Cup IND vs NZ: कोहली ने की प्लेइंग XI में बदलाव की तैयारी, ये खिलाड़ी हो सकते हैं टीम में शामिल

टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup ) में पाकिस्तान (Pakistan Team) से हार के बाद भारतीय टीम के सामने करो या मरो की स्थिति हो गई है। अब टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर की शाम न्यूजीलैंड के साथ होना है। अगर कीवी टीम के खिलाफ भारत चूका तो बिना विश्व कप (World Cup) के ही घर लौटना पड़ेगा। यही वजह है कि इस अहम मुकाबले में कप्तान कोहली प्लेइंग XI में बदलाव करने के लिए तैयार दिख रहे हैं और प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरों को देखकर इसके संकेत भी मिल रहे हैं।
We are back!
— BCCI (@BCCI) October 27, 2021
A fun drill to start our session. #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/lCmla6hcfT
दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारतीय टीम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें सभी खिलाड़ी चार-चार के ग्रुप में कैचिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली के साथ अश्विन, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती ग्रुप में नजर आ रहे हैं। वहींं शार्दुल जिस तरह से मैदान पर प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं। उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि कप्तान कोहली उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के पूरे मूड़ में दिख रहे हैं।
ईशान किशन भी मैदान में आएं नजर
एक और फोटो में फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान ईशान किशन भी मैदान पर नजर आ रहे हैं। खेले गए वॉर्मअप मैचों के दौरान ईशान का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। तो वही शार्दुल की हालिया फॉर्म काफी जबरदस्त रही है और उन्होंने आईपीएल (IPL) में धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसको ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में शार्दुल को टीम में शामिल किया जा सकता है।
शार्दुल को मिल सकता है मौका
पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर का प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं रहा। ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी जगह पर शार्दुल को खेलने का मौका मिल सकता है।
फिट दिखें हार्दिक पांड्या
प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट दिखे और वह काफी लंबे समय बाद गेंदबाजी करते हुए नेट्स पर नजर आएं। हालांकि, आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हार्दिक पर भी तलवार लटकी हुई है, वॉर्मअप मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन ईशान ने किया था। उसको देखते हुए उनको ज्यादा समय तक नहीं बैठाया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS