2019 Cricket World Cup: आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे क्रिस गेल को मिली नई जिम्मेदारी

2019 Cricket World Cup: आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे क्रिस गेल को मिली नई जिम्मेदारी
X
2019 Cricket World Cup: 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले आगामी विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में क्रिस गेल को नई जिम्मेदारी दी गई है। क्रिस गेल इस समय आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे थे हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी।

Cricket World Cup 2019

30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले आगामी विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में क्रिस गेल को नई जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल क्रिस गेल को विश्व कप के लिए टीम का उप कप्तान बनाया गया है। पूर्व कप्तान क्रिस गेल ने आखिरी बार जून 2010 में एकदिवसीय मैचों में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी की थी।

जेसन होल्डर वेस्टइंडीज टीम के कप्तान बने रहेंगे। क्रिस गेल का यह अंतिम एकदिवसीय टूर्नामेंट होगा। उन्होंने पहले ही वर्ल्ड कप खेलने के बाद संन्यास की घोषणा कर दी है। 289 वनडे मैच खेल चुके अनुभवी क्रिस गेल इस समय वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं हैं जो वर्तमान में आयरलैंड में ट्राई सीरीज खेल रही है।

उप कप्तान बनाए जाने के बाद क्रिस गेल ने कहा कि वेस्टइंडीज टीम की ओर से खेलना मेरे लिए हमेशा सम्मान की बात रही है और यह विश्व कप मेरे लिए स्पेशल है। सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मेरा काम है कि मैं कप्तान की मदद करूं। टीम को मुझसे काफी उम्मीदें हैं। मुझे पता है कि हम वेस्टइंडीज के लोगों के लिए अच्छा करेंगे।

बता दें कि क्रिस गेल इस समय आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे थे हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। इस बीच आयरलैंड के खिलाफ 170 रन बनाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले शाई होप को मौजूदा श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज का उप कप्तान बनाया गया है।

बतातें चलें कि क्रिस गेल अपना पांचवां विश्व कप खेल रहे हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज टीम के लिए 289 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं। 1975 और 1979 में वर्ल्ड कप चैंपियन रहे वेस्टइंडीज 31 मई को नॉटिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2019 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story