2019 Cricket World Cup India Team: ये चार तेज गेंदबाज भी जाएंगे इंग्लैंड, जानिए वजह

2019 Cricket World Cup India Team
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की मदद कराने के लिए खलील अहमद सहित चार तेज गेंदबाजों को टीम के साथ इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है।
इन चार तेज गेंदबाजों में खलील के अलावा अवेश खान, नवदीप सैनी और दीपक चाहर शामिल हैं। यह चारों तेज गेंदबाज इस समय आईपीएल के 12वें संस्करण में विभिन्न टीमों के साथ खेल रहे हैं। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
टीम का हिस्सा नहीं होंगे ये गेंदबाज
बोर्ड ने बताया कि ये चारों गेंदबाज इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ रहेंगे लेकिन वे 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ये चारों तेज गेंदबाज इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ रहते हुए बल्लेबाजों को नेट्स में अभ्यास कराएंगे और भारतीय टीम की विश्व कप तैयारियों में मदद करेंगे।
आईपीएल में खेल रहे अलग-अलग टीमों से
यह चारों तेज गेंदबाज इस समय आईपीएल के 12वें संस्करण में विभिन्न टीमों के साथ खेल रहे हैं। इनमें खलील अहमद सनराइजर्स हैदराबाद, अवेश खान दिल्ली कैपिटल्स, दीपक चाहर चेन्नै सुपर किंग्स और नवदीप सैनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का हिस्सा हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS