2019 Cricket World Cup India Team: ऋषभ पंत को अभी भी वर्ल्ड कप टीम में मिल सकती है जगह, जानिए कैसे

2019 Cricket World Cup India Team: ऋषभ पंत को अभी भी वर्ल्ड कप टीम में मिल सकती है जगह, जानिए कैसे
X
2019 Cricket World Cup India Team: सोमवार को विश्व कप 2019 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हुई जिसमें ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली। हालांकि अभी भी ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है। आगे पढ़िए ये कैसे संभव होगा।

2019 Cricket World Cup

टीम इंडिया सोमवार को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरी टीम बन गई, जिसने अपने 15 सदस्यीय विश्व कप टीम की घोषणा की। एमएसके प्रसाद के नेतृत्व वाले चयन पैनल ने कुछ खिलाड़ी को छोड़कर कोई हैरान करने वाला फैसला नहीं किया। ऋषभ पंत का टीम में नहीं चुना जाना सबसे हैरान करने वाला फैसला रहा।

युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज को एमएस धोनी के रिप्लेसमेंट के रूप में तैयार किया जा रहा है, हालांकि वे अंबाती रायडू के साथ टीम में जगह नहीं बना सके। दूसरी ओर केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर और रवींद्र जडेजा वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। बता दें कि अभी भी ऋषभ पंत के लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद नहीं हुए। आगे पढ़िए ये कैसे संभव होगा।



अभी भी पंत को मिल सकता है मौका

वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है हालांकि भारत अभी भी इसमें बदलाव कर सकता है। कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस खबर की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया कि टीमें 23 मई तक अपने टीमों में बदलाव कर सकती हैं।

भोगले ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि बस याद रखें कि विश्व कप के लिए घोषित की जाने वाली टीमों के पास अभी मौका है और 23 मई तक बिना आईसीसी की अनुमति के टीम में बदलाव किया सकता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि ऋषभ पंत के लिए अभी मौका बन सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story