Video: 3 साल के बच्चे ने खेले शानदार क्रिकेट शॉट, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच ने की तारीफ

Video: 3 साल के बच्चे ने खेले शानदार क्रिकेट शॉट, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच ने की तारीफ
X
Cricket Video : वायरल वीडियो में तीन वर्षीय बच्चे की बल्लेबाजी को देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महिला टीम के पूर्व कोच रमेश पोवार (Ramesh Powar) भी खुश हो गए। रमेश पोवार ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा

Cricket Viral Video: कोरोनावायरस की वजह से इस समय दुनियाभर में लॉकडाउन (Lockdown Due To Coronavirus) लगा हुआ है, इस वजह से सभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स घरों पर ही एक्सरसाइज और प्रैक्टिस (Cricketer Practice At Home) कर रहे हैं। लॉकडाउन (Lockdown In India) के दौरान घर पर ट्रेनिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जी नहीं ये कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (International Cricketer) नहीं बल्कि 3 साल का बच्चा है जिसकी बल्लेबाजी देखकर (3 Year Child Playing Cricket) कोई बड़ा भी चौंक जाए।

वायरल वीडियो (Viral Video On Internet) में तीन वर्षीय बच्चे की बल्लेबाजी को देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Former Cricketer) और महिला टीम (Former Indian Women Cricket Team Coach) के पूर्व कोच रमेश पोवार (Ramesh Powar) भी खुश हो गए। रमेश पोवार ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा- स्पेशल, और साथ ही कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को भी मुरली कार्तिक (Murali Kartik) को टैग किया।

वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देखिए कि कैसे एक तीन साल का बच्चा शानदार शॉट खेल रहा है, वीडियो में दिख रहा है कि शॉट खेलते समय बच्चे की टाइमिंग (Cricket Shot Timing Tips) और पोजीशन (Cricket Batting Tips) भी लाजवाब है।

Also Read- Rohit Sharma की पत्नी रितिका से बोले Yuvraj Singh, प्लीज पहले गाल खींचना और फिर.....

Tags

Next Story