4 अक्टूबर 2019 खेल समाचार: रोहित-मयंक की जोड़ी ने रचा इतिहास, आज की Top 10 Sports News

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में (India vs South Africa 1st Test) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 502 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट गिर चुके हैं। आगे पढ़िए 4 अक्टूबर 2019 की खेल की टॉप 10 खबरें।
1 मयंक के दोहरे शतक से भारत मजबूत
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में (India vs South Africa 1st Test) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 502 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं।
2 मयंक अग्रवाल ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट (Ind vs SA 1st Test) के दूसरे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाया।
3 मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक पर दिग्गजों ने दी बधाई
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट (Ind vs SA 1st Test) के दूसरे दिन उनके करियर के पहले दोहरे शतक पर हरभजन सिंह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ समेत बीसीसीआई ने बधाई दी है।
4 रोहित और मयंक की जोड़ी ने छक्के लगाने का बनाया रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में पहले टेस्ट के दूसरे दिन (Ind vs SA 1st Test) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की जोड़ी ने 317 रनों की साझेदारी में कुल 9 छक्के लगाकर भारतीय ओपनर के तौर पर एक पारी में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड बनाया।
5 रोहित और मयंक की जोड़ी ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी कर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
6 ऐसा कारनामा करने वाले तीसरी जोड़ी बने रोहित और मयंक
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की जोड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में पहले टेस्ट (Ind vs SA 1st Test) के दूसरे दिन 317 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर 300 से अधिक रनों की साझेदारी करने वाले तीसरे भारतीय सलामी जोड़ी बने।
7 बेंगलुरु बुल्स और यू मुम्बा ने प्रो कबड्डी लीग प्लेऑफ में अपना स्थान किया पक्का
यू मुंबा ने पटना पाइरेट्स को 30-26 के अंतर से हराकर और बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 59-36 के अंतर से हराकर प्रो कबड्डी लीग 2019 के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया।
8 सानिया से जब कहा गया- टेनिस खेलना बंद करो वरना कोई नहीं करेगा शादी
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने दिल्ली में विश्व आर्थिक मंच में महिलाओं और नेतृत्व क्षमता पर पैनल चर्चा में बताया कि मैं महज आठ साल की थी जब मुझे यह कहा गया था और हर किसी को लगता था कि टेनिस खेलने की वजह से कोई मुझसे शादी नहीं करेगा, क्योंकि मैं सांवली हो जाऊंगी।
9 रोहित के लिए द्वारपाल बने कोहली
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन जब रोहित शर्मा 176 रन पर आउट होकर ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो भारतीय कप्तान विराट कोहली उनके स्वागत के लिए ड्रेसिंग रूम के गेट पर ही खड़े हो गए। इतना ही नहीं विराट ने रोहित के ड्रेसिंग रूम के अंदर जाने के बाद खुद ही गेट भी बंद किए।
10 भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 5वें टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराया। साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 99 रनों के लक्ष्य को भारत ने 17.1 ओवर में हासिल कर लिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS