6 अक्टूबर 2019 खेल समाचार: भारत जीत से 9 विकेट दूर, हार्दिक पांड्या की हुई सर्जरी आज की Top 10 Sports News

Top 10 Sports News दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच (India vs South Africa 1st Test) में भारत ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 323 रन बनाकर घोषित कर दी। पहली पारी में मिले 71 रनों की लीड के आधार पर भारत ने साउथ अफ्रीका को 395 रनों का लक्ष्य दिया है। जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका के एक विकेट गिर चुके हैं। आगे पढ़िए 5 अक्टूबर 2019 की खेल की टॉप 10 खबरें।
1. भारत जीत से 9 विकेट दूर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच (India vs South Africa 1st Test) में भारत ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 323 रन बनाकर घोषित कर दी। पहली पारी में मिले 71 रनों की लीड के आधार पर भारत ने साउथ अफ्रीका को 395 रनों का लक्ष्य दिया है। जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका के एक विकेट गिर चुके हैं।
2. रोहित शर्मा ने ठोका लगातार दूसरा शतक
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने पहले टेस्ट में दोनों पारी में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
3 रविचंद्रन अश्विन ने झटके 7 विकेट
भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन सात विकेट लेकर एक पारी में सबसे ज्यादा 6 या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पीछे छोड़ दिया।
4 अजिंक्य रहाणे बने पिता
विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेल रहे भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) शनिवार को पिता बन गए। उनकी पत्नी राधिका (Ajinkya Rahane Wife) ने एक बच्ची को जन्म दिया है।
5 रोहित शर्मा ने तोड़ा 25 साल पुराना रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रोहित शर्मा ने 9वां छक्का जड़ते ही भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को पीछे छोड़ा।
6 योगेश्वर दत्त और संदीप सिंह ने राजनीति में आने की बताई वजह
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में पहलवान योगेश्वर दत्त ने बरोदा विधानसभा सीट और पूर्व हॉकी स्टार संदीप सिंह ने पेहोवा विधानसभा सीट से नामांकन भरा। इस दौरान दोनों ने राजनीति में आने की वजह बताई।
7 लंदन में हार्दिक पांड्या की हुई सफल सर्जरी
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पीठ के निचले हिस्से की लंदन में सर्जरी (Hardik Pandya surgery) सफल रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी।
8 टीम इंडिया का 3-1 से सीरीज पर कब्जा
छठे और अंतिम महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (South Africa Women) ने शुक्रवार भारत को 105 रनों से हरा दिया। हालांकि भारतीय महिला टीम 3-1 से श्रृंखला जीतने में सफल रही।
9 रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा को दी गाली
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के बीच एक मजेदार वाकया देखने को मिला। दरअसल रोहित शर्मा मैच के दौरान पुजारा को गाली देते हुए सुनाई दिए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
10 श्रीलंका ने पाकिस्तान को 64 रनों से हराया
श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 64 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। श्रीलंका द्वारा दिए 166 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम 17.4 ओवरों में महज 101 रनों पर सिमट गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS