Video: 6 साल की बच्ची की बल्लेबाजी का वीडियो वायरल, मिताली राज ने कही ये बड़ी बात

कोरोना (Coronavirus) के कारण इस समय लॉकडाउन (Lockdown In India) लगा हुआ है, भारत समेत पूरी दुनिया में कहीं भी क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। हाल ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) का इंग्लैंड दौरा भी कोरोना के कारण स्थगित हो चुका है। कोरोनावायरस ने क्रिकेट के भविष्य पर भी सवाल खड़ा कर दिया है, कि आने वाले दिनों में इस खेल में क्या बदलाव किए जा सकते हैं।
लेकिन भारत में क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित है, ये बात आपको इस 6 वर्षीय स्वरा गौरव के वीडियो (6 Year Girl Playing Cricket Video Viral) को देखने के बाद पता चल जाएगी। फीमेल क्रिकेट (Female Cricket) पर शेयर हुआ ये वीडियो महाराष्ट्र (Maharashtra) का है, यहां बच्ची लॉकडाउन के चलते घर पर ही क्रिकेट की प्रैक्टिस (Cricket Practice At Home) कर रही है। इतनी छोटी सी उम्र में भी बच्ची का हेड पोजीशन (Head Position For Batsman) और डिफेन्स टाइमिंग (Cricket Defensive Shot) लाजवाब है, जिसे देखकर भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Women Captain Mithali Raj) भी बच्ची की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाई।
मिताली राज ने की बच्ची की तारीफ
वायरल वीडियो (Cricket Viral Video) में दिख रही बच्ची का नाम स्वरा (Swara Gaurav) गौरव है, और महाराष्ट्र के पुणे (Pune In Maharashtra) में रहती है। स्वरा पिछले दो सालों से क्रिकेट खेल रही है। वायरल वीडियो में बच्ची घर पर ही अपने भाई के साथ प्रैक्टिस कर रही है, इस दौरान बच्ची ने ग्लब्स पहने हुए हैं। वीडियो को देखकर भारत की सबसे सफल महिला कप्तान मिताली राज ने कहा छोटी बच्ची में बहुत काबिलियत है।
6 Year Old Swara Gurav who hails from Pune has been playing cricket for the past two years.
— Female Cricket (@imfemalecricket) April 23, 2020
She is currently practicing at home with her brothers.
How good is she with her head position and that control? 😍 pic.twitter.com/p9nWyr5Tj5
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS