कोहली के ये 7 'विराट' रिकॉर्ड तोड़ना बाबर आजम के लिए नहीं आसान, तीनों क्रिकेट फॉर्मेट में हैं बेहतर आंकड़े दर्ज

कोहली के ये 7 विराट रिकॉर्ड तोड़ना बाबर आजम के लिए नहीं आसान, तीनों क्रिकेट फॉर्मेट में हैं बेहतर आंकड़े दर्ज
X
विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) ऐसे 2 बल्लेबाज हैं जिनके बीच आंकड़ो की जंग आए दिन देखने को मिलती रहती है। उन्हें उनके शानदार खेल प्रदर्शन और तीनों फोर्मट्स में अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए विश्व भर में जाना जाता है।

खेल। क्रिकेट के खेल ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को जन्म दिया है। जिन्होंने अपने समय में अपने शानदार खेल प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है। वही मौजूदा समय के शानदार बल्लेबाजों कि बात की जाए तो भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान (Pakistan) के मौजूदा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का नाम सबसे पहले आता है। विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) ऐसे 2 बल्लेबाज हैं जिनके बीच आंकड़ों की जंग आए दिन देखने को मिलती रहती है। उन्हें उनके शानदार खेल प्रदर्शन और तीनों फोर्मट्स में अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए विश्व भर में जाना जाता है। उनके इसी बल्लेबाजी के प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है। साथ ही इन दोनों खिलाड़ियों को इनके कवर ड्राइव के लिए भी जाना जाता है।

इन दोनों ही दिग्गजों ने कई रिकॉर्ड कायम किए हैं तो कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त भी किया है। हालांकि, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें तोड़ना बाबर आजम के लिए आसान नहीं हो सकता है।

कोहली के टेस्ट में 7 दोहरे शतक

33 साल की उम्र में विराट कोहली ने 2011 में भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू किया और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किये और तोड़े। उन्होंने 96 मैच खेले हैं और 27 शतक और 27 अर्धशतकों के साथ 51.08 की औसत के साथ 7765 रन बनाए हैं। साल 2016 में विराट कोहली के 5 साल बाद, पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आज़म ने टेस्ट टीम के लिए डेब्यू किया। उन्होंने 35 मुकाबलों में पाकिस्तानी की ओर से 42.95 की औसत के साथ 2362 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली बाबर से पहले डेब्यू करने की वजह से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं और अब तक टेस्ट में 7 दोहरे शतक लगा चुके हैं।

अगर बाबर आजम की तुलना कोहली से कि जाए तो बाबर के कुल टेस्ट मुकाबले खेले जाने की संख्या कोहली से बहुत कम है और बाबर ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में दोहरा शतक नहीं बनाया है। वही खिलाड़ी का बेस्ट स्कोर 143 रन का है। टेस्ट मैचों में औसत आंकड़ों के साथ यह साफ है कि कोहली एक बेहतर बल्लेबाज है, इसलिए उनके लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल भरा काम होगा।

Tags

Next Story