8 अक्टूबर 2019 खेल समाचार: पाक क्रिकेटर का दावा, मेरी वजह से गौतम गंभीर का करियर हुआ खत्म आज की Top 10 Sports News

Top 10 Sports News पाकिस्तान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान (Mohammad Irfan) ने दावा किया है कि 2012 की द्विपक्षीय श्रृंखला के बाद मैंने लिमिटेड ओवर क्रिकेट (वनडे+टी20) में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के करियर का अंत कर दिया। मोहम्मद इरफान ने पाकिस्तानी टीवी चैनल 'शमा' चैनल से बात करते हुए इसका खुलासा किया है। आगे पढ़िए 8 अक्टूबर 2019 की खेल की टॉप 10 खबरें।
1 इरफान का दावा, मेरी वजह से गौतम गंभीर का करियर हुआ खत्म
पाकिस्तान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान (Mohammad Irfan) ने दावा किया है कि 2012 की द्विपक्षीय श्रृंखला के बाद मैंने लिमिटेड ओवर क्रिकेट (वनडे+टी20) में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के करियर का अंत कर दिया। मोहम्मद इरफान ने पाकिस्तानी टीवी चैनल 'शमा' चैनल से बात करते हुए इसका खुलासा किया है।
2 रवींद्र जडेजा की बहन ने जड्डू की जमकर की तारीफ
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बहन नैना जडेजा (Naina Jadeja) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले अपने भाई की जमकर तारीफ की और उन्हें बैलेंस्ड क्रिकेटर (संतुलित क्रिकेटर) बताया। रवींद्र जडेजा की बहन नैना जडेजा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ये बात कही।
3 एक्टर के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए MS Dhoni
काफी समय से क्रिकेट के मैदान से दूर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने आसपास चल रही रिटायरमेंट की खबरें से चिंतित नहीं हैं और वह इन दिनों अन्य खेलों में हल्के-फुल्के हाथ आजमाते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में धोनी को मुंबई में फुटबॉल खेलते देखा गया है।
4 इस क्रिकेटर के बेटे की दुल्हन बनेंगी सानिया मिर्जा की बहन
भारतीय टेनिस स्टार (Tennis Star) सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की बहन अनम मिर्जा (Anam Mirza) जल्द ही पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharudin) के बेटे मोहम्मद असद (Mohammad Asad) की दुल्हन बनेंगी। टेनिस स्टार सानिया ने खुद इस बात की पुष्टि की है।
5 अजिंक्य रहाणे की बेटी की तस्वीर आई सामने
हाल ही में पिता बने भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से अपनी नवजात बच्ची का एक फोटो शेयर किया है। अजिंक्य रहाणे ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में दिल की इमोजी के साथ हैलो लिखा है।
6 मयंक अग्रवाल में लक्ष्मण को दिखती है इस भारतीय क्रिकेटर की झलक
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा जड़ने वाले मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की तारीफ करते हुए कहा कि वह (मयंक अग्रवाल) मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं और अपने रोल मॉडल सहवाग की तरह निडर होकर खेलते हैं।
7 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का दबदबा बरकरार
भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपना दबदबा बरकरार रखा है। इस जीत के बाद भारत ने 40 अंक हासिल किए और 160 अंकों के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में अपने नंबर एक स्थान को और मजबूत किया है।
8 रविचंद्रन अश्विन ने अपने 'स्पेशल विकेट' का किया खुलासा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट पर फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ एक इंटरव्यू में आर अश्विन ने अपने स्पेशल विकेट का भी खुलासा करते हुए कहा कि बहुत सारे स्पेशल विकेट आए हैं। मैं बस कुछ चुनूंगा। शायद डैरेन ब्रावो का मेरा पहला टेस्ट विकेट हमेशा खास रहेगा।
9 सानिया मिर्जा की बहन अनम की पहले भी हो चुकी है शादी
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की बहन अनम मिर्जा (Anam Mirza) जल्द ही पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharudin) के बेटे मोहम्मद असद (Mohammad Asad) की दुल्हन बनने वाली है। बता दें कि अनम मिर्जा की पहली शादी नवंबर 2016 में हैदराबाद के बिजनेसमैन अकबर रशीद से हुई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS