विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, पूर्व क्रिकेटर ने बताया कौन जीतेगा आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा अपनी क्रिकेट प्रेडिक्शन के लिए जाने जाते हैं, वह क्रिकेट और क्रिकेटर्स को बहुत नजदीक से ऑब्ज़र्व करते हैं। आईपीएल 2020 बहुत जल्द शुरू होने वाला है, और आईपीएल का फुल शेड्यूल आज जारी होने वाला है। आईपीएल 2020 में सिर्फ खिताब की जंग नहीं होने वाली है, बल्कि बल्लेबाजों के लिए ऑरेंज कैप और गेंदबाजों के लिए पर्पल कैप की भिड़ंत भी शुरू हो जाएगी।
आईपीएल में ऑरेंज कैप की प्रेडिक्शन करते हुए आकाश चोपड़ा ने किंग्स 11 पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल का नाम चुना है। उन्होंने कहा कि बेशक लोकेश राहुल के पास कप्तानी का अतिरिक्त बोझ होगा, लेकिन फिर भी वह आईपीएल 2020 में उनकी पसंद के पहले प्लेयर होंगे। उन्होंने कहा कि लोकेश राहुल आईपीएल 2020 शानदार रहने वाले हैं।
आईपीएल के टॉप 6 बैट्समैन
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर टॉप 6 प्लेयर की लिस्ट भी बनाई, जो आईपीएल 2020 में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले। आकाश चोपड़ा की लिस्ट में छठे नंबर दिल्ली कैपिटल्स के रिषभ पंत, पांचवे नंबर पर मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा का नाम लिया। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा अच्छे बल्लेबाज है पर उन्हें लगता है कि वह इस बार टॉप पर नहीं रहेंगे। आकाश चोपड़ा ने चौथे नंबर पर श्रेस अय्यर और तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का नाम लिया।
Also Read -ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो वाला मुकाबला आज, टीम कर सकती है ये बदलाव
वहीं दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली रहने वाले हैं। इस लिस्ट में आकाश चोपड़ा ने लोकेश राहुल को पहला स्थान दिया, उन्होंने कहा कि बेशक वह शुरूआती मैचों में अधिक रन न बना सके लेकिन 2-3 मैचों के बाद उन्हें विश्वास है कि लोकेश राहुल अच्छी बल्लेबाजी शुरू कर देंगे। हालांकि ये आकाश चोपड़ा का प्रेडिक्शन है, वहीं आईपीएल हमेशा से ही सबको चौंकाता रहा है। देखना होगा क्या इस बार कोई नया प्लेयर इस आईपीएल से उभरकर सामने आता है या नहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS