कोरोना को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने शेयर की फोटो, कहा- बहुत लोग ऐसी गलती कर रहे हैं

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर और बतौर कॉमेंटेटर पूरी दुनिया में पहचान बनाने वाले आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आज एक फोटो शेयर करते हुए दिखाया है कि भारत में आज भी कोरोनावायरस (Coronavirus In India) को लेकर लोग निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। आकाश चोपड़ा ने फोटो शेयर की, इसमें एक शख्स दूसरे शख्स का तामपान जांच (Temperature Testing) रहा है।
टेम्परेचर जांच रहे शख्स ने मास्क तो पहन रखा है, लेकिन मास्क को गलत तरीके (How To Wear Face Mask) से पहन रखा है। आकाश चोपड़ा ने साथ ही लिखा, और इस शख्स को उन लोगों का तामपान जांचने के लिए हैं जो कोरोना संदिग्ध है। आकाश ने आगे लिखा इतना ही नहीं बल्कि कई सारे लोग इसी तरह मास्क पहने हुए दिखते हैं।
लॉकडाउन छूट को लेकर भी किया था ट्वीट
आकाश चोपड़ा ने इससे पहले भी मंदिर, रेस्टोरेंट, होटल आदि खोले जाने को लेकर ट्वीट किया था। इसके साथ उन्होंने मरीन ड्राइव एक फोटो को शेयर किया था, फोटो में कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा था।
Isn't the black mask quite useless? Nose is totally exposed and he's assigned to check body temperature of people for a possible #Covid19 patient. Seeing a lot of people wearing this 🤷♂️ pic.twitter.com/9iV8adaPkN
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 8, 2020
कोरोना मामले में भारत तीसरे नंबर पर!
भारत बेशक कोरोना केस लिस्ट में अभी 6 नंबर पर दिखाई दे रहा है, लेकिन कोरोना के एक्टिव केसों को देखें तो भारत इस समय तीसरे नंबर पर है। भारत फिलहाल एक्टिव केस में अमेरिका और ब्राजील से पीछे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS