आकाश चोपड़ा का बयान, भारत के इस खिलाड़ी को बताया मोस्ट वैल्यूएबल T20 क्रिकेटर

भारतीय पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने साउथथेम्प्टन में इंडिया (India) और इंग्लैंड (England) के बीच हुए पहले T20 मैच में एक भारतीय स्टार खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ही है। आकाश का मानना है कि हार्दिक इस समय भारत के सबसे मोस्ट वैल्यूएबल T20 क्रिकेटर हैं। हार्दिक इस समय अपने क्रिकेट करियर में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
हार्दिक ने IPL 2022 में कप्तानी करते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाया। हार्दिक ने इंडिया और इंग्लैंड के बीच हुए पहले T20 मैच में भी न सिर्फ अर्धशतक मारा बल्कि टीम के लिए 4 विकेट भी लिए। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में हार्दिक की प्रशंसा करते हुए कहा कि 'वो एक मोस्ट वैल्यूएबल क्रिकेटर के रूप में उभर रहे है। उनकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती। आकाश ने पहले T20 मैच में हार्दिक की पारी को अविश्वसनीय करार दिया।
सिर्फ इतना ही नहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दीपक हुड्डा की भी सराहना की। दीपक ने पिछले कुछ मैचों में शानदार फॉर्म में है। पहले T20 मैच में उन्होंने 17 गेंदों में 33 रन का योगदान दिया। जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। आकाश ने आगे कहा की दीपक हुड्डा भारतीय प्रबंधन और चयनकर्ताओं के लिए अच्छा सिरदर्द बन गए है।
भारत ने तीन T20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में ही इंग्लैंड को 50 रन से हराकर 148 पर ही आउट कर दिया और सीरीज में 1-0 की लीड से आगे हो गए। सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को होना है। जहा भारत मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS