एबी डिविलियर्स का बिग बैश लीग में शानदार आगाज, पहले मैच में दिलाई बड़ी जीत

एबी डिविलियर्स का बिग बैश लीग में शानदार आगाज, पहले मैच में दिलाई बड़ी जीत
X
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले एबी डिविलियर्स ने बीबीएल में अपने डेब्यू मैच में शानदार पारी खेली। एबी डिविलियर्स की टीम ब्रिस्बेन हीट ने इस मैच में बड़ी जीत भी दर्ज की।

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बिग बैश लीग में शानदार डेब्यू किया है। ब्रिस्बेन हीट की ओर से डेब्यू करते हुए डिविलियर्स ने 32 गेंदों पर 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। 11 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए डिविलियर्स आउट होने तक टीम की जीत सुनिश्चित करा चुके थे। ब्रिस्बेन हीट ने एडिलेट स्ट्राइकर्स द्वारा मिले 111 रन के लक्ष्य को 28 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

एबी डिविलियर्स के BBL में इस डेब्यू से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी खुश हो रही होगी। डिविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से ही खेलते हैं। एबी डिविलियर्स एक शानदार बल्लेबाज और फील्डर भी है।

अभी डिविलियर्स 360 डिग्री के नाम से भी जाने जाते हैं क्योंकि एबी डिविलियर्स हर दिशा में शॉट लगा सकते हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में डिविलियर्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था अब डिविलियर्स की इस पारी से आरसीबी खेमे में खुशी जरूर आई होगी।

Tags

Next Story