Ab de Villiers: 162 रन की तूफानी पारी से पहले सो रहे थे डिविलियर्स, इंटरव्यू में किया खुलासा

Ab de Villiers: 162 रन की तूफानी पारी से पहले सो रहे थे डिविलियर्स, इंटरव्यू में किया खुलासा
X
Ab de Villiers: एबी डिविलियर्स ने 2015 वनडे विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी 162 रनों की पारी के बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मैच के दिन उनको बुखार था और बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले वो सो रहे थे। डिविलियर्स ने उस दिन वनडे क्रिकेट का सबसे तेज 150 रन बनाया था।

Ab de Villiers: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) ने 2015 एकदिवसीय विश्व कप (2015 World Cup) में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 66 गेंदों में 162 रनों की तूफानी पारी को याद किया। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वह उस पारी के दौरान बीमार थे और बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले में सो रहे थे। वेस्टइंडीज डिविलियर्स की पसंदीदा टीमों में से एक रही है। डिविलियर्स वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 24 मैचों में 1279 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 67.32 था और उन्होंने चार शतक व चार अर्धशतक लगाए।

मैच से पहले बीमार थे एबीडी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने उस दिन सिडनी (Sydney) में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे तेज 150 रन बनाए थे, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने कुल 408 रन बनाए थे। वहीं, डिविलियर्स ने इंटरव्यू (Interview) में किया कि वह मैच के दिन सुबह बीमार (Sick) थे और सो नहीं सके थे।

डिविलियर्स बताते हैं कि उन्होंने कोच (Coach) से कहा, वह एक नींद लेने जा रहे हैं और मैच के लिए अभ्यास नहीं करेंगे। डिविलियर्स ने कहा "मैं आपको इसका एक और उदाहरण दूंगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) 2015 में हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप का मैच खेला था। मैं बहुत नर्वस था। यह मैच हमारे लिए जीतना जरूरी था, लेकिन सुबह 3:00 बजे मैं अपने कमरे में बीमार हो गया। मैंने इंजेक्शन लिए और उसके बाद मुझे नींद नहीं आई। मैं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचा और मैंने कोच से कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं वार्मअप कर सकता हूं, मैं बस झपकी लेने जा रहा हूं।''

स्लो मोशन दिख रही थी गेंद

डिविलियर्स ने कहा कि उस दिन उनके लिए जो अधिक महत्वपूर्ण था वह खेल के बारे में तनाव न लेना और खुद को भ्रमित न करना था। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा कि वह आधी नींद में थे और उस दिन उन्हें गेंद बड़ी दिख रही थी। उन्हें लग रहा था कि सब कुछ धीमी गति से हो रहा है। डिविलियर्स ने कहा "बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले मैं सो रहा था। लेकिन मेरा कहना है कि क्रिकेट खेल पर ध्यान केंद्रित करने और तनाव लेने से ज्यादा महत्वपूर्ण था। मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं नहीं खेल सकता। मैं काफी खुश था कि मैं बस खेल सका। जिसने बाकी सभी चीजों को समीकरण से बाहर कर दिया। मुझे उस दिन सब कुछ स्लो मोशन में दिखाई दे रहा था और गेंद बड़ी दिखाई दे रही थी।''

Also Read: नवंबर से शुरू होगी एक और क्रिकेट लीग, सहवाग-गेल जैसे क्रिकेटर लेंगे हिस्सा

Tags

Next Story