AB De Villiers Retirement: 'मिस्टर 360' के संन्यास पर भावुक हुए विराट कोहली, लिखा Emotional मैसेज

खेल। क्रिकेट जगत में 'मिस्टर 360 डिग्री' (Mister 360) के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका (South Africa) के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे लेकिन इस साल के आईपीएल (IPL) सीजन में भी उनका कमाल नहीं दिखा। वहीं उनके संन्यास पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने भावुक ट्वीट किया है।
बता दें कि विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे समय के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी और प्रेरणादायी इंसान जिनसे मैं मिला हूं, मेरे भाई आपने जो कुछ भी RCB के लिए किया या दिया है उस पर आपको गर्व महसूस होगा। हमारा रिश्ता हमेशा खेल से परे है।
To the best player of our times and the most inspirational person I've met, you can be very proud of what you've done and what you've given to RCB my brother. Our bond is beyond the game and will always be.
— Virat Kohli (@imVkohli) November 19, 2021
साथ ही कोहली ने लिखा कि ये फैसला दिल दुखाने वाला है। लेकिन मैं जानता हूं कि आपने खुद और अपने परिवार के लिए ये फैसला लिया होगा। I love you... वहीं कोहली के इस ट्वीट पर डिविलियर्स ने जवाब देते हुए लिखा कि I Love You Too Brother.
This hurts my heart but I know you've made the best decision for yourself and your family like you've always done. 💔I love you 💔 @ABdeVilliers17
— Virat Kohli (@imVkohli) November 19, 2021
गौरतलब है कि आरसीबी में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का साथ लंबे समय से रहा है। आईपीएल में दिल्ली की टीम छोड़ने के बाद डिविलियर्स ने आरसीबी का दामन थामा था। दोनों ही दिग्गज आपस में भाई की तरह रहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS