Abu Dhabi T10: बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ काम नहीं आए गेल के 5 छक्के, 10 रनों से अबू धाबी को मिली शिकस्त

खेल। अबू धाबी टी-10 टूर्नामेंट (Abu Dhabi T10) का 17वां मैच 26 नवंबर यानी कल अबू धाबी और बांग्ला टाइगर्स (Abu Dhabi vs Bangla Tigers) के बीच खेला गया। शेख जायद स्टेडियम (Zayed Cricket Stadium) में हुए इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) की ओर से तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। भले ही गेल आईपीएल 2021 (IPL 2021) और टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने बल्ले से कमाल ना दिखा पाए को लेकिन इस मुकाबले में यूनिवर्स बॉस का बल्ला जमकर बोला है।
Two words: Universe Boss.
— Team Abu Dhabi Cricket (@TeamADCricket) November 26, 2021
👏 @henrygayle
🎥 @T10League #TeamAbuDhabi #AbuDhabiT10 #InAbuDhabi #CricketsFastestFormat pic.twitter.com/YL0as79SCh
'द यूनिवर्स बॉस' का दमदार प्रदर्शन
मुकाबले के दौरान विपक्षी टीम के बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) की तूफानी बल्लेबाजी से बचते नजर आए। क्रिस गेल की इस तूफानी पारी के चलते भी उनकी टीम अबू धाबी को जीत नसीब ना हो सकी। चौथे नंबर पर अबू धाबी की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे क्रिस गेल ने अपनी पारी 3 चौके सहित 5 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। लीग के 17 वें मुकाबले में उन्होंने मात्र 23 गेंदों में नाबाद 52 रनों की शानदार पारी खेली।
ऐसा रहा अबू धाबी और बांग्ला टाइगर्स के बीच मुकाबला
Despite our first loss of the season, this guy almost saw us over the line and today's #TeamAbuDhabi Star Player is @henrygayle. ✨#AbuDhabiT10 #InAbuDhabi #CricketsFastestFormat pic.twitter.com/WcQrJz5Yuq
— Team Abu Dhabi Cricket (@TeamADCricket) November 26, 2021
इस रोमांचक मुकाबले अबू धाबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्ला टाइगर्स ने 10 ओवर में 130 रन बनाए। जीतने के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी अबू धाबी टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना सकी। इस दौरान अबू धाबी को बांग्ला टाइगर्स के हाथों 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS