आज खेला जाएगा ACC Emerging Teams Asia Cup का फाइनल मैच, India vs Pakistan के बीच होगा महामुकाबला

India A vs Pakistan A Final: भारत ए (India A) की क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 (ACC Emerging Teams Asia Cup) के फाइनल (Final) में पहुंच गई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल (Semifinal) में बांग्लादेश (Bangladesh) को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं, पाकिस्तान ए (Pakistan A) की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 का फाइनल भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच कोलंबो (Colombo) में खेला जाएगा।
भारत की पाक पर बढ़त
भारत ए (India A) की टीम पूरे टूर्नामेंट (Tournament) में शानदार फॉर्म में रही है और ग्रुप चरण (Group Stage) में अपने सारे मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा है। पाकिस्तान ए (Pakistan A) के खिलाफ उनके आखिरी मैच में बी साई सुदर्शन (B Sai Sudharsan) ने शानदार प्रदर्शन किया था। पाक के खिलाफ सुदर्शन ने शतक बनाया था और निकिन जोस (Nikin Jose) ने महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली थी। भारत ए ने 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ए पर आठ विकेट से जीत हासिल की थी।
ALSO READ: India vs Pakistan के मैच के लिए अस्पताल में बेड बुक कर रहे हैं क्रिकेट फैंस
दो बजे से यहां होगा लाइव स्ट्रीम
दूसरी ओर पाकिस्तान ए फाइनल में वापसी की तलाश में होगा। ग्रुप चरण में हार के बावजूद, उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है और कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम का प्रदर्शन सराहनीय था। ऐसे में पाकिस्तान ए की टीम फाइनल में भी लय को बरकरार रख खिताबी मैच में जीत हासिल करना चाहेगी। इमर्जिंग टीम्स एशिया कप (Emerging Teams Asia Cup) भारत ए और पाकिस्तान ए (India A vs Pakistan A) के बीच फाइनल कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R. Premadasa Stadium) में खेला जाएगा। फाइनल मैच 23 जुलाई 2023 को दोपहर 2:00 बजे पर खेला जाएगा। वहीं, फाइनल मैच को फैनकोड (Fancode) एप पर लाइव स्ट्रीम (Live Strem) किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS