नेशनल क्रिकेटर की कार का हुआ एक्सीडेंट, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती

क्रिकेट जगत से एक बुरी खबर आ रही है, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (afghanistan cricket board) के नेशनल प्लेयर नजीब तरकई एक हादसे में गंभीर रूप से घायल (najeeb tarakai cricketer car accident) हो गए। इस समय क्रिकेटर आईसीयू में भर्ती है, और उनकी हालत क्रिटिकल बनी हुई है।
आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को क्रिकेटर नजीब तरकई की कार का एक्सीडेंट हो गया था, इसमें उन्हें सीरियस चोटें लगी है। क्रिकेटर नजीब का एक्सीडेंट के बाद ऑपेरशन भी हुआ, लेकिन उसके बाद भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड प्लेयर्स की हालत पर नजर बनाए हुए हैं, और हरसंभव मदद कर रहा है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा कि नजीब को काबुल शिफ्ट करने पर विचार चल रहा है। वहीं अगर जरुरत पड़ी तो क्रिकेटर को अफगानिस्तान से बाहर अच्छे इलाज के लिए भेजा जाएगा।
National player Najeeb Tarakai was severely injured in a car accident yesterday and is in critical condition even after an operation last night. ACB has so far taken all necessary steps to facilitate his recovery in Nangarhar where he is under treatment currently.
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 3, 2020
(1/2) pic.twitter.com/2Sll16hydx
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS