अफगानिस्तान में फंसा परिवार फिर भी इंग्लैंड में अपनी चमक बिखेर रहे हैं तेज गेंदबाज राशिद खान

अफगानिस्तान में फंसा परिवार फिर भी इंग्लैंड में अपनी चमक बिखेर रहे हैं तेज गेंदबाज राशिद खान
X
राशिद खान का परिवार अभी भी अफगानिस्तान में फंसा हुआ है। ऐसे में उन्हें अपने परिवार के अलावा देश के लोगों की भी चिंता सता रही है।

खेल। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) ने अपना कब्जा कर लिया है। वहीं अफगान क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) इन दिनों इंग्लैंड (England) में द हंड्रेड लीग (The Hundred League) खेल रहे हैं। इस लीग में अब तक वह 6 मैचों में 12 विकेट भी ले चुके हैं। लेकिन उनके लिए मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना आज के दिन सबसे कठिन होगा। क्योंकि उनका परिवार अभी भी अफगानिस्तान में फंसा हुआ है और वहां के हालात पूरी दुनिया के सामने खुली खिताब की तरह हैं। ऐसे में उन्हें अपने परिवार के अलावा देश के लोगों की भी चिंता है।

वहीं टूर्नामेंट शुरु होने से पहले राशिद ने कहा कि वह पिछले 5 साल में सिर्फ 25 दिन ही घर पर रहे थे। पिछले तीन साल में वह अपने मात-पिता को खो चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे परिवार के साथ रहने का ज्यादा समय नहीं मिला। ये मेरे करियर की शुरुआत है। इस कारण मुझे संघर्ष करना पड़ रहा है। बता दें कि रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शांति की अपील करते हुए अफगानिस्तान का झंडा भी लगाया था।

इससे पहले पिछले महीने उन्होंने इन परिस्थितियों पर कहा था कि एक खिलाड़ी के तौर पर ये आपको बहुत दुखी करता है। बहुत दर्दनाक होता है इसके बाद भी हम मैदान पर कुछ खास करने की कोशिश कर रहे हैं। द हंड्रेड लीग में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स से खेल रहे राशिद खान के साथ समित पटेल का कहना है कि वह हमेशा की तरह खुश नहीं है, हमें ये समझ में आता है।

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा कि राशिद के घर पर बहुत सारी चीजें हो रही हैं। हमने इस बारे में लंबी बात की और वह काफी चिंतित है। वह अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर निकालने में सक्षम नहीं है। साथ ही पीटरसन ने कहा कि दबाव में इतना अच्छा प्रदर्शन करना ये दिल जीतने वाली कहानियों में एक है।

Tags

Next Story