शाहिद अफरीदी ने तालिबान की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- वो पॉजिटिव माइंडसेट के साथ आए हैं, Video

खेल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) की हुकुमत शुरु होने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) को सीधे तौर पर कई फायदे हुए हैं। इसलिए तो आए दिन पाकिस्तान के मंत्री या वहां के कुछ नुमाइंदे तालिबान की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है वो हैं, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)। जिन्होंने भी तालिबान की तारीफ में खुलकर कसीदे पढ़ डाले।
दरअसल शाहिद अफरीदी का कहना है कि अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद इस बार चीजें काफी बदली हुई नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि तालिबान औरतों को काम करने दे रहा है और क्रिकेट को भी काफी सर्मथन दे रहा है। बता दें कि शाहिद अफरीदी ने अपने एक बयान में कहा, " तालिबान इस बार बड़े पॉजिटिव माइडसेट के साथ आया है, हालांकि ये चीजें पहले नजर ऩहीं आईं। महिलाओं को काम करने, पॉलिटिक्स में आने की इजाजत मिल रही है। वहीं उन्होंने कहा कि तालिबान क्रिकेट को भी सपोर्ट कर रहा है।
❝Taliban have come with a very positive mind. They're allowing ladies to work. And I believe Taliban like cricket a lot❞ Shahid Afridi. He should be Taliban's next PM. pic.twitter.com/OTV8zDw1yu
— Naila Inayat (@nailainayat) August 30, 2021
वहीं शाहिद अफरीदी इससे पहले भी तालिबान के पक्ष में पॉजिटिव बयान दे चुके हैं। ऐसा नहीं है कि शाहिद अफरीदी पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं जिन्होंने तालिबान को सपोर्ट किया है बल्कि पाक पीएम इमरान खान भी कई बार तालिबान को सपोर्ट कर चुके हैं और अभी भी कर रहे हैं। इमरान खान खुद भी क्रिकेटर रह चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS