T20 World Cup 2021: पाकिस्तानी गेंदबाज मोहमद आमिर का बड़ा बयान, भारतीय टीम को बताया सर्वश्रेष्ठ

T20 World Cup 2021: पाकिस्तानी गेंदबाज मोहमद आमिर का बड़ा बयान, भारतीय टीम को बताया सर्वश्रेष्ठ
X
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहमद आमिर (Mohammad Amir) ने भारतीय टीम को अच्छा बताया है और उम्मीद जताई कि भारत टूर्नामेंट में जल्द ही वापसी करेगा।

खेल। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। भारतीय टीम को मिली इन 2 करारी हार के बाद टीम सवालों के घेरे में खाड़ी है। इस प्रदर्शन की उम्मीद किसी भी भारतीय फैन्स को नहीं थी साथ ही क्रिकेट के तमाम जानकारों को भी नहीं थी। टी20 वर्ल्ड कप 2021 शुरू होने से पहले भारतीय टीम को टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। भारतीय टीम की ओर से शुरूआती दोनों मुकाबले हर जाने के बाद अब तो भारत का सेमीफाइनल में भी पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है। इस बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहमद आमिर (Mohammad Amir) ने भारतीय टीम को अच्छा बताया है और उम्मीद जताई कि भारत टूर्नामेंट में जल्द ही वापसी करेगा।

मोहमद आमिर बोले

भारतीय टीम कि शुरूआती अच्छी नहीं रही। पहले मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हाथों करारी होर मिली जिसमे पाक ने भारत के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। तो वहीं खेले गए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा, न्यूजीलैंड यह मुकाबला 8 विकेट से जीता।

मोहम्मद आमिर ने ट्वीट करते हुए लिखा

मैं अब भी भारतीय टीम को एक सर्वश्रेष्ठ टीम मानता हूं, यह सिर्फ टीम इंडिया के लिए अच्छा समय या बुरा समय होने की बात है, लेकिन टीम के खिलाड़ियों और उनके परिवार को गाली देना एक शर्मभरी बात है कि दिन के अंत को मत भूलना यह सिर्फ एक क्रिकेट का खेल है। हमे हर खिलाड़ी का सम्मान करना चाहिए।

Tags

Next Story