IPL 2021 Auction : आईपीएल के अगले सीजन में 8 नहीं 9 टीमें खेलेंगी ! देखिए कौन सी टीम होगी शामिल

मुंबई इंडियंस ने कल हुए आईपीएल 2020 फाइनल को जीतकर अपना पांचवा खिताब जीता। आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस का जलवा एक बार फिर दिखा, और टीम ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को चारो खाने चित किया। दिल्ली कैपिटल्स फाइनल मैच में एक बार भी मुंबई इंडियंस पर हावी नजर नहीं आई। मुंबई इंडियंस के सभी प्लेयर्स का प्रदर्शन मैच विनिंग रहा, पहली गेंद पर विकेट लेकर दबाव बनाने वाले ट्रेंट बोल्ट को फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।
आईपीएल 2020 के समापन के साथ आईपीएल 2021 पर सबकी नजरें चली गई है। आईपीएल 2021 अगले 6 महीने के अंदर शुरू हो जाएगा, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कह चुके हैं कि पूरी कोशिश है कि आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही किया जाएगा।
आईपीएल 2021 टीम
आईपीएल 2021 से पहले एक बड़े ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, इसमें कई टीमें अपने प्लेयर्स को रीलिज और कई नए प्लेयर्स को शामिल करेगी। आईपीएल 2021 में 8 की जगह 9 टीमें देखने को मिल सकती है।
देवदत्त पडीक्कल बने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर, देखिए 2008 से लेकर अब तक किसने जीता है ये खिताब
खबर के मुताबिक आईपीएल 2021 में 8 नहीं बल्कि 9 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। आईपीएल 2021 में एक अन्य टीम जुड़ सकती है, और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये टीम अहमदाबाद हो सकती है। आईपीएल 2021 के लिए ऑक्शन का आयोजन जनवरी या फरवरी में किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS