Birthday : Ajinkya Rahane ने सुनाया था पिता से जुड़ा बचपन का एक किस्सा, जानिए रहाणे से जुड़ी 5 महत्वपूर्ण बातें

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे आज अपना 32वां जन्मदिन (Ajinkya Rahane Birthday) मना रहे हैं। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में अपनी मजबूत जगह बनाने वाले अजिंक्य रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को मुंबई शहर (Mumbai City) में हुआ था। बाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य ने करीब 7 साल की उम्र में क्रिकेट बैट उठा लिया था, और क्रिकेटर बनने के लिए उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल भी किया।
अजिंक्य रहने की मां (Ajinkya Rahane Family) ने भी बेटे का सपना पूरा करने के लिए पूरा सपोर्ट किया। दरअसल अजिंक्य की मां उनके साथ हमेशा क्रिकेट ट्रेनिंग में जाया करती थी, और उनकी क्रिकेट किट भी खुद उठाती थी। एक बार अजिंक्य रहाणे ने अपने पिता से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था।
रहाणे ने शेयर किया पिता का किस्सा
अजिंक्य रहाणे ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि वो ट्रैन से जाया करते थे और बहुत छोटे थे। पहले दिन तो मेरे पिता (Ajinkya Rahane Father) मेरे साथ रहे और फिर वहां से ड्यूटी पर निकल गए लेकिन अगले ही दिन उन्होंने मुझे अकेले जाने के लिए कह दिया।
उस समय मै बहुत छोटा था लेकिन फिर में अकेले ही ट्रैन में जाने लगा। अजिंक्य रहाणे ने बताया कि मेरे पिता मेरे साथ ही रहते थे और मेरा ध्यान रखते थे। दरअसल रहाणे के पिता देखते थे कि उनका बेटा अकेले सफर कर सकता है या नहीं।
आइए जानते हैं अजिंक्य रहाणे से जुड़ी पांच महत्वपूर्ण बातें
रहाणे को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति बहुत रूचि थी, उनके पिता ने भी उनकी पसंद को बढ़ावा दिया और डोम्बिवली में स्थिति क्रिकेट कोचिंग में एडमिशन करवा दिया। अजिंक्य रहाणे के परिवार की उस समय आर्थिक हालात सही नहीं थे।
अजिंक्य रहाणे आईपीएल (Indian Premier League) में राजस्थान रॉयल्स टीम (Rajasthan Royals Team) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं, अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में 140 मैचों में 3820 रन बनाए हैं, उनके नाम आईपीएल में 2 सेंचुरी भी हैं।
अजिंक्य रहाणे बल्लेबाज के साथ बढ़िया फील्डर भी हैं, उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के विरुद्ध टेस्ट मैच में 8 कैच लपकी थी। एक मैच में एक ही क्रिकेटर द्वारा लपकी गई कैचों के रिकॉर्ड में ये सर्वाधिक था।
अजिंक्य रहाणे आईसीसी द्वारा शुरू की गई टेस्ट चैंपियनशिप में सेंचुरी लगाने वाले पहले क्रिकेटर और मैन ऑफ द मैच बनने वाले पहले क्रिकेटर हैं। अजिंक्य रहाणे के नाम आईपीएल में एक ओवर 6 चौके लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।
अजिंक्य रहाणे ने 26 सितम्बर 2014 को अपनी बचपन की दोस्त राधिका के साथ शादी की थी, उनकी एक प्यारी सी बेटी भी है। अजिंक्य रहाणे ने अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 90 वनडे में 2962 रन और 65 टेस्ट क्रिकेट मैचों में 4203 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे ने 20 टी20 मैच खेले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS