Pak Vs Zim : पाकिस्तान ने जीती सीरीज, अंपायर अलीम दार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Pak Vs Zim : पाकिस्तान ने जीती सीरीज, अंपायर अलीम दार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
X
Aleem Dar Umpire : इस मैच में पाकिस्तान के अंपायर आलम दार अंपायरिंग पर थे, और मैदान पर उतरते के साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अंपायरिंग करने का विश्व रिकॉर्ड बना लिया। बतौर अंपायर आलम दार का ये 210 वां एकदिवसीय मैच था।

पाकिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे के बीच हुए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान ने मेहमान टीम को 6 विकेट से हराया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेलते हुए नॉट आउट 77 रन बनाए। ज़िम्बाब्वे द्वारा मिले 207 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 36वें ओवर में हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ज़िम्बाब्वे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली। पाकिस्तानी गेंदबाजी अफ्तिख़ार अहमद को मैन ऑफ द मैच चुना गया, उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम के 5 विकेट चटकाए।

पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

इस मैच में पाकिस्तान के अंपायर अलीम दार अंपायरिंग पर थे, और मैदान पर उतरते के साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अंपायरिंग करने का विश्व रिकॉर्ड बना लिया। बतौर अंपायर अलीम दार का ये 210 वां एकदिवसीय मैच था।

Tags

Next Story