Ambati Rayudu Retirement: क्रिकेट को अलविदा कह चुके अंबाती रायडू को कितना जानते हैं आप

Ambati Rayudu Retirement
टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Ambati Rayudu Retirement)लेने की घोषणा कर दी। हालांकि रायडू आईपीएल में खेलते रहेंगे। रायडू प्रथम श्रेणी से पहले ही रिटायर हो चुके थे। रायडू को विश्व कप 2019 में भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी उनकी जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में चुना गया था। जिसकी वजह से वह नाराज थे।
रायडू के संन्यास लेने की वजह वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने को बताया जा रहा है। अंबाती रायुडू ने बीसीसीआइ को भेजे ईमेल में लिखा है कि आदरणीय सर, मैं आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि मैंने इस खेल से दूरी बनाने का निर्णय लिया है। मैं क्रिकेट के हर फॉर्म से से दूर रहना चाहता हूं। मैं इस अवसर के लिए बीसीसीआइ और सभी राज्य एसोसिएशन्स को जिनमें हैदराबाद, बड़ौदा, आंध्रा और विधर्भ का नाम शामिल है।
अंबाती रायडू का जीवन (Ambati Rayudu Retirement)
अंबाती रायडू का जन्म आंध्र प्रदेश के गुंटूर में हुआ था। रायडू ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया और जब वह तीसरी कक्षा में थे, तो उन्हें एक कोचिंग शिविर में भेज दिया। रायुडू के पिता उन्हें 1992 में हैदराबाद के पूर्व क्रिकेटर विजय पॉल की क्रिकेट अकादमी में ले गए। रायुडू ने अपनी स्कूली शिक्षा भवन'स श्री रामकृष्ण विद्यालय, सैनिकपुरी से पूरी की। रायुडू ने 14 फरवरी 2009 को कॉलेज की फ्रेंड चेंनुपल्ली विद्या से शादी की।
अंबाती रायडू का करियर (Ambati Rayudu Retirement)
अंबाती रायडू ने अपना प्रथम श्रेणी करियर हैदराबाद में 16 साल की उम्र में 2002 से शुरू किया था और अगले वर्ष तक भारत ए के लिए खेल रहे थे। उन्होंने 2004 के आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी भी की। अंबाती रायुडू ने 24 जुलाई 2013 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की और 8 मार्च 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेला। रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 1694 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए। रायडू ने 6 टी20 मैचों में 42 रन बनाए। जबकि आईपीएल में उन्होंने 147 मैचों में 3300 रन बनाए।
अंबाती रायडू का इंटरनेशनल करियर (Ambati Rayudu Retirement)
दिसंबर 2012 में अंबाती रायडू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20I श्रृंखला के लिए चोटिल मनोज तिवारी की जगह चुना था। हालांकि रायडू ने दोनों में से किसी भी मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनाई। जुलाई 2013 में वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान रायुडू को महेंद्र सिंह धोनी की जगह रिप्लेस किया गया था। धोनी चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए थे। इस सीरीज में भी रायडू को मौका नहीं मिला। अंबाती रायडू ने 24 जुलाई 2013 को जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में उन्होंने 63 रन बनाए थे।
अंबाती रायडू का संक्षिप्त परिचय (Ambati Rayudu Retirement)
नाम: अंबाती थिरुपथी रायुडू
जन्म: 23 सितंबर 1985, गुंटूर, आंध्र प्रदेश
भूमिका: बल्लेबाज, कभी-कभार विकेट कीपर
शैक्षिक योग्यता: स्नातक
पिता: साम्ब शिवा राव
माता: विजयलक्ष्मी
पत्नी: चेंनुपल्ली विद्या
वनडे डेब्यू (कैप 196): 24 जुलाई 2013 बनाम जिम्बाब्वे
अंतिम वनडे: 8 मार्च 2019 बनाम ऑस्ट्रेलिया
टी20I डेब्यू (कैप 48) 7 सितंबर 2014 बनाम इंग्लैंड
अंतिम टी20I: 5 अक्टूबर 2015 बनाम दक्षिण अफ्रीका
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS