Ambati Rayudu बने पिता, सुरेश रैना और टीम ने दी शुभकामनाएं

भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल (ipl) में चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) के खिलाड़ी अंबाती रायुडू (ambati rayudu) के घर एक नया मेहमान आया है। अंबाती रायुडू की पत्नी विद्या ने एक प्यारी से बच्ची को जन्म दिया है। उनकी आईपीएल फ्रेंचाइज चेन्नई सुपर किंग्स (csk team) ने क्रिकेटर अंबाती रायुडू को पिता बनने को लेकर शुभकामनाएं दी, वहीं साथ क्रिकेटर्स ने भी उनको बधाई दी।
साथी क्रिकेटर सुरेश रैना (suresh raina) ने अंबाती रायुडू और उनकी वाइफ विद्या और बच्ची की फोटो शेयर करते हुए लिखा - आपको बहुत बहुत बधाई, आपके घर एक प्यारी से बच्ची आई। आप सभी को बहुत सारा प्यार।
Now the off-field lessons from the #DaddiesArmy shall all be put to use! #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/JpA7drQ2TC
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) July 12, 2020
अंबाती रायुडू और विद्या की शादी साल 2009 में हुई थी। अंबाती रायुडू ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 55 एकदिवसीय और 6 टी20 मुकाबले खेले हैं। अंबाती रायुडू ने 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने के बाद रिटायरमेंट का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया था, हालांकि रायुडू ने इस फैसले को बाद में वापस भी ले लिया था। अंबाती रायुडू आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, इसी वजह से वह इस लीग में 147 मैच खेल चुके हैं।
Heartiest congratulations @RayuduAmbati & Vidya on the birth of your daughter. Such a blessing! Cherish each & every moment with the little one & wishing you all lots of love & happiness! 👨👩👧💓
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) July 12, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS