IPL 2024: माइक हेसन का कार्यकाल खत्म, Andy Flower होंगे RCB के नए कोच!

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम इंडियन प्रीमियर (Indian Premier League) लीग 2024 के सीजन में एक नये कोचिंग स्टॉफ के साथ आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एंडी फ्लावर (Andy Flower) कोच की भूमिका निभा सकते हैं। आरसीबी (RCB) के कोच माइक हेसन (Mike Hesson) का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है। ऐसे में एंडी फ्लावर के आरसीबी से जुड़ने के संभावना अधिक हैं। टीम के कोचिंग स्टाफ को भी बाहर कर नए लोगों को शामिल किया जाएगा।
एबी डिविलियर्स मेंटर के रूप में होंगे शामिल
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) भी मेंटर (Mentor) के रूप में टीम में शामिल हो सकते हैं। बाद के अपडेट में फ्रेंचाइजी की ओर से आधिकारिक पुष्टि भी आ गई है। जहां तक फ्लावर का सवाल है, पिछले कुछ सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कोच थे। उनके कार्यकाल के दौरान एलएसजी (LSG) 2022 और 2023 में प्लेऑफ (Playoff) तक पहुंचने में कामयाब रही।
ALSO READ: Justin Langer बन सकते हैं LSG के नए कोच
एलएसजी के कोच थे एंडी फ्लावर
हालांकि, एलएसजी के साथ फ्लावर का जुड़ाव इस सीजन की शुरुआत में समाप्त हो गया। जब केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को अपना नया मुख्य कोच (Head Coach) नियुक्त करने का फैसला किया। इससे पहले यह बताया गया था कि फ्लावर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) सहित कई फ्रेंचाइजी के साथ बातचीत कर रहे थे। हालांकि, आरसीबी की टीम फ्लावर की सेवाएं हासिल करने की दौड़ में सबसे आगे है। पिछले सीजन में आरसीबी प्लेऑफ में अपने लिए जगह पक्की करने में विफल रही थी और अगले सीजन के लिए नए कोचिंग स्टाफ के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) जीतने के लिए कैसी रणनीति बनाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS