Ashes 2019: डॉन ब्रैडमैन के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ

Ashes 2019: डॉन ब्रैडमैन के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ
X
Ashes 2019 England vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने गुरुवार को एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज 2019 (Ashes 2019) के शुरुआती मैच में 24वें टेस्ट शतक के साथ धमाकेदार अंदाज में टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। बॉल टेम्परिंग कांड के बाद स्मिथ पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से टेस्ट मैच खेल रहे थे।

Eng vs Aus Ashes 2019 (इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एशेज 2019) ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने गुरुवार को एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज 2019 (Ashes 2019) के शुरुआती मैच में 24वें टेस्ट शतक के साथ धमाकेदार अंदाज में टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। बॉल टेम्परिंग कांड के बाद स्मिथ पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से टेस्ट मैच खेल रहे थे।

स्टीव स्मिथ का एशेज में यह 9वां शतक है। इसके साथ ही स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 24 टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सिर्फ 118 पारियों में अपना 24वां टेस्ट शतक लगाया। केवल ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने महज 66 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।



बता दें कि बॉल टेम्परिंग कांड के बाद लगे बैन के बाद कैमरन बैनक्रॉफ्ट, डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले एशेज टेस्ट में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। एक समय ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट सिर्फ 154 के स्कोर पर गिर गए थे।

हालांकि इसके बाद स्टीव स्मिथ ने पीटर सिडल के साथ दसवें विकेट के लिए 74 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 284 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 144 और पीटर सिडल 44 रन बनाए। जबकि इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 5 और क्रिस वोक्स ने 3 विकेट लिए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story