Ashes 2019 Schedule: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एशेज 2019 शेड्यूल, स्क्वाड

Ashes Series 2019 Schedule (एशेज सीरीज 2019 शेड्यूल) विश्व कप 2019 खत्म होने के बाद अब सबसे पुरानी क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता एशेज सीरीज (Ashes Series 2019) की शुरुआत होने जा रही है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England Vs Australia) के पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त (Ashes Series 2019 Schedule) से शुरू होगा। इंग्लैंड ने अपना पहला विश्व कप खिताब जीता है लेकिन क्या वे अपनी धरती पर एशेज जीत पाएंगे, यह देखना अभी बाकी है।
दोनों टीमों के बीच अब तक 70 एशेज सीरीज खेले जा चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 33 जबकि इंग्लैंड ने 32 सीरीज में जीत हासिल की है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया 18 वर्षों में इंग्लैंड में एशेज सीरीज नहीं जीता है। पिछली बार जब दोनों टीमों का सामना हुआ था तब ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला 4-0 से जीती थी। लेकिन विश्व कप चैंपियन इंग्लैंड इस समय फॉर्म में है और वह अपनी 2016-17 की हार का बदला लेने को बेकरार होगी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट सीरीज दो महीने (सात सप्ताह) तक चलेंगी, पहला टेस्ट एक अगस्त से शुरू होगा जबकि पांचवां टेस्ट गुरुवार 12 सितंबर से शुरू होगा।
एशेज सीरीज 2019 शेड्यूल (Ashes Series 2019 Schedule)
01 अगस्त - 05 अगस्त, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट, एजबेस्टन, बर्मिंघम
14 अगस्त- 18 अगस्त, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट, लॉर्ड्स, लंदन
22 अगस्त- 26 अगस्त, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट, हेडिंग्ले, लीड्स
04 सितम्बर - 08 सितम्बर, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
12 सितंबर- 16 सितंबर, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 5वां टेस्ट, द ओवल, लंदन
एशेज इतिहास के टॉप 5 रन स्कोरर (Ashes Series 2019)
ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन 37 मैचों 5,028 रन बनाकर एशेज इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर है। इंग्लैंड के सर जैक हॉब्स 41 मैचों में 3,636 रन बनाकर दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया के सर एलन बॉर्डर 42 मैचों में 3,222 रन बनाकर तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ 45 मैचों में 3,173 रन बनाकर चौथे और इंग्लैंड के डेविड गॉवर 38 मैचों में 3,037 रन बनाकर 5वें स्थान पर है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड (Ashes Series 2019 Squads)
ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की एशेज श्रृंखला के लिए अपने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें बॉल टैंपरिंग की घटना के बाद पहली बार स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड ने हालांकि अपनी टीम का ऐलान सिर्फ पहले टेस्ट के लिए किया है। विश्व कप 2019 में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे।
पहले एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम: जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स (उप-कप्तान),जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जेसन रॉय, जो डेनली, जेसन रॉय, सैम कुरेन, रोरी बर्न्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली स्टोन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स, जोस बटलर, जेम्स एंडरसन, मोइन अली
ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम: टिम पेन (कप्तान & विकेटकीपर), कैमरन बैनक्रॉफ्ट, डेविड वार्नर, पैट कमिंस, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशचैन, मिशेल स्टार्क, मिशेल मार्श, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, नाथन लियोन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, पीटर सिडल
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS