Ashes 2021: कंगारुओं के सामने पस्त हुए इंग्लिश खिलाड़ी, 9 विकेट से ब्रिसबेन में हासिल की जीत

खेल। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड (AUS vs ENG) को ब्रिसबेन टेस्ट में मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। एशेज सीरीज के इस पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही ये मुकाबला महज साढ़े 3 दिन तक चला। चौथे दिन के लंच के बाद तो कंगारुओं ने अंग्रेजों के फीते खोल दिए।
Winning moment 📸#AUSvENG | #WTC23 | #Ashes pic.twitter.com/YIFti1YnOw
— ICC (@ICC) December 11, 2021
बता दें कि, इंग्लिश टीम ने ब्रिसबेन टेस्ट जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने महज 20 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे कंगारुओं ने चौथे दिन लंच के बाद 20 मिनट के खेल में ही हासिल कर लिया। हालांकि, इस दौरान उसने एलेक्स कैरी के रुप में अपना पहला विकेट गंवाया।
Australia started their #WTC23 campaign with a win 💪#AUSvENG | #Ashes pic.twitter.com/fjxExBtYcP
— ICC (@ICC) December 11, 2021
वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में महज 147 रन बनाए। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। कुछ समय के लिए कप्तान रूट और मलान ने उम्मीद जगाई की वो बेहतरीन पारी खेलेंगे और मैच को अपने पाले में लाएंगे। लेकिन चौथे दिन लंच के बाद इंग्लैंड ने अपने बाकी बचे 8 विकेट खो दिए और फिर 77 रन बनाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS