AUS vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम की बढ़ी मुश्किल, ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुआ ये तेज गेंदबाज

खेल। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच एशेज सीरीज का (Ashes Series) का तीसरा निर्णायक मुकाबला 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में खेला जाएगा। बता दें कि, सीरीज की शुरुआत से ही कंगारू टीम की ओर से शानदार खेल प्रदर्शन देखने को मिला है, पहले तो ब्रिसबेन टेस्ट जीता फिर सीरीज के दूसरे मुकाबले डे-नाइट टेस्ट मैच पर भी कब्जा जमाया। अब इसी के साथ कंगारू टीम ने सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक और बदलाव किया है। मेलबर्न टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।
टीम में शामिल करने का बड़ा कारण
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कि ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि स्कॉट बोलैंड एडिलेड में टीम के साथ अभ्यास कर रहे थे और टीम में उन्हें जगह भी दी गई थी। एडिलेड टेस्ट को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मेडिकल टीम ने तेज गेंदबाजों की फिटनेस आकलन किया था। स्कॉट बोलैंड एक शानदार तेज गेंदबाज हैं और हालिया फॉर्म बड़ा ही अच्छा रहा है। बोलैंड ने 10 की औसत के साथ खेले गए 2 मुकाबलों में 15 विकेट झटक कर विक्टोरिया के लिए बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया हैं। वह इससे पहले ब्रिस्बेन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेल में भी टीम का हिस्सा रहे थे।
Scott Boland has been added to Australia's squad for the Boxing Day Test while the medical team assesses the fast bowling group following the second Test victory, @CricketAus announce pic.twitter.com/dhuXJk6XfE
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 21, 2021
साइड स्ट्रीट के चलते हुए बाहर
आपको बता दें कि, साइड स्ट्रीम के चलते ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे। तो इसी बीच टीम के कप्तान पैट कमिंस को भी टीम से बाहर कर दिया गया है वह डिनर के दौरान कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए थे। ऐसे में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 2 लगातार टेस्ट मैच खेले और सीरीज खत्म होने में अभी लंबा समय बाकी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉट बोलैंड को टीम में खेलने का मौका दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS