Ashes 2021 Aus vs Eng: कैप्टन पैट कमिंस ने पहली पारी में चटकाए पांच विकेट, अश्विन भी हुए फैन

Ashes 2021 Aus vs Eng: कैप्टन पैट कमिंस ने पहली पारी में चटकाए पांच विकेट, अश्विन भी हुए फैन
X
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक ना चली, और पूरी इंग्लिश टीम 147 रन पर ढेर हो गई। इस दौरान कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बतौर कप्तान पांच विकेट अपने नाम कर कई रिकॉर्ड बनाए।

खेल। ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग बुधवार से शुरु हो गई है। ब्रिस्बेन (Brisbane) में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Aus to Eng) के बीच सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। जिसमें पहले इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की जबकि ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक ना चली, और पूरी इंग्लिश टीम 147 रन पर ढेर हो गई। इस दौरान कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बतौर कप्तान पांच विकेट अपने नाम कर कई रिकॉर्ड बनाए।

बता दें कि पैट कमिंस की कप्तानी की शुरुआत एशेज सीरीज जैसी बड़ी सीरीज से हो रही है। लेकिन दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस पर कप्तानी को लेकर किसी तरह का कोई भी दबाव नहीं दिखा। बल्कि उन्होंने खुद इंग्लिश टीम के पांच विकेट झटके वो भी 13.1 ओवरों में महज 38 रन दिए। वहीं इसमें तीन मेडन ओवर भी मौजूद हैं। ये कारनामा कर उन्होंने 127 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। साथ ही वह ऐसे दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने बतौर कप्तानी करते हुए पहले ही मैच में पांच विकेट अपने नाम किए। इस लिस्ट में उनसे पहले 1894 में जॉर्ज गिफिन ने इंग्लैंड के ही खिलाफ 155 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे।

वहीं वकार यूनिस के साथ अफगानिस्तान के राशिद खान ने भी कप्तानी डेब्यू के दौरान साल 2019 में 55 रन देकर पांच विकेट अपने चटकाए थे। कमिंस के इस कारनामें को देखकर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी खुद को रोक नहीं पाए और उनकी तारीफ की। अश्विन ने ट्वीट करके लिखा कि एक गेंदबाज कैप्टन ने कप्तानी के डेब्यू में ही पांच विकेट झटक लिए हैं, शानदार प्रदर्शन पैट कमिंस।

Tags

Next Story