Ashes 2021: टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले Australia को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज गेंदबाज हुआ चोटिल

Ashes 2021: टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले Australia को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज गेंदबाज हुआ चोटिल
X
Australia टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) अपनी पीठ दर्द के चलते बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में झाय रिचर्डसन को खेलने का मौका दिया गया है।

खेल। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच अभी एशेज सीरीज (Ashes Series) खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में खेला गया सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 9 विकेट से जीता। सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड (Adelaide) में गुरुवार से खेला जाएगा। सीरीज के इस अहम मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) अपनी पीठ दर्द के चलते बाहर हो गए हैं उनकी जगह टीम में झाय रिचर्डसन को खेलने का मौका दिया गया है।

पैट कमिंस ने दी थी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट की माने तो हेजलवुड (Josh Hazlewood) अब अपने घर वापिस लौट गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है जिस फ्लाइट में जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) गए हैं उसमे कोई भी दूसरा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नही था। हेजलवुड चोटिल होने की जानकारी टीम के नए कप्तान बने पैट कमिंस (Pat Cummins) ने सभी को दी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खत्म होने के बाद बताया की हेजलवुड चोटिल हैं और उनको अभी आराम की जरूरत है।

ब्रिसबेन में हेजलवुड का रहा था शानदार प्रदर्शन

हेजलवुड ने ब्रिसबेन (Brisbane) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 पारियों में कुल 3 विकेट चटकाए थे। उन्होंने मुकाबले की पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करते हुए डेविड मलान और कप्तान जो रूट को आउट किया। इस दौरान टीम के कप्तान बिना रन बनाए आउट हो गए। इस शानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड टीम महज 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

Tags

Next Story