AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, 5वें टेस्ट से भी बाहर हुआ ये दिग्गज

खेल। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) होबार्ट (Hobart) में होने वाले एशेज सीरीज (Ashes series) के 5वें और अंतिम टेस्ट मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं। बता दें कि, हेजलवुड ब्रिसबेन (Brisbane) में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे। जिसके बाद से वो टीम से बाहर ही चल रहे हैं। जोश हेजलवुड अभी अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं जिस वजह से उनकी जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। हालांकि, सिडनी टेस्ट (Sydney Test) के तीसरे दिन के खेल के दौरान बोलैंड भी चोटिल हो गए।
फिट नहीं हुए हेजलवुड
Josh Hazlewood, the NSP, Sports Science and Sports Medicine Team have agreed he will remain in Sydney for the next three weeks.
— Cricket Australia (@CricketAus) January 8, 2022
The upcoming Dettol white ball series will form part of his preparations for the Test and white ball tour of Pakistan from early March! #Ashes pic.twitter.com/wlYljjSxFj
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने जोश हेजलवुड की चोट को लेकर बयान में कहा, दुख है कि जोश हेजलवुड अभी पूरी तरह से अपनी चोट से उभरे नहीं हैं। हम सभी को उम्मीद है कि वह लिमिटेड ओवर्स की सीरीज तक फिट हो जाएंगे। हेजलवुड के लिए ये काफी मुश्किलों भरा समय रहा है और हर गेंदबाज की तरह वह भी एशेज सीरीज में गेंदबाजी करना चाहते हैं। वह लगातार 3 मैचों से बाहर रहे और हमारे शानदार तेज गेंदबाज के सीरीज से बाहर होने का मतलब है जैसे इंग्लैंड के पास जोफ्रा आर्चर का ना होना।
ब्रिस्बेन टेस्ट में हुए थे चोटिल
बता दें कि जोश हेजलवुड को टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में चोट लगी थी, जिसके बाद वह एडिलेड में खेले गए दूसरे मुकाबले में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। झाय रिचर्डसन को एडिलेड टेस्ट में हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किया गया जबकि मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में स्कॉट बोलैंड को गेंदबाजी करते का मौका मिला। ब्रिस्बेन टेस्ट में हेजलवुड ने तीन विकेट चटकाए थे, जिस मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 विकेट से मुकाबले को जीता था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS