AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, 5वें टेस्ट से भी बाहर हुआ ये दिग्गज

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, 5वें टेस्ट से भी बाहर हुआ ये दिग्गज
X
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड होबार्ट में होने वाले एशेज सीरीज के 5वें और अंतिम टेस्ट मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं। बता दें कि, हेजलवुड ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे। जिसके बाद से वो टीम से बाहर ही चल रहे हैं।

खेल। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) होबार्ट (Hobart) में होने वाले एशेज सीरीज (Ashes series) के 5वें और अंतिम टेस्ट मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं। बता दें कि, हेजलवुड ब्रिसबेन (Brisbane) में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे। जिसके बाद से वो टीम से बाहर ही चल रहे हैं। जोश हेजलवुड अभी अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं जिस वजह से उनकी जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। हालांकि, सिडनी टेस्ट (Sydney Test) के तीसरे दिन के खेल के दौरान बोलैंड भी चोटिल हो गए।

फिट नहीं हुए हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने जोश हेजलवुड की चोट को लेकर बयान में कहा, दुख है कि जोश हेजलवुड अभी पूरी तरह से अपनी चोट से उभरे नहीं हैं। हम सभी को उम्मीद है कि वह लिमिटेड ओवर्स की सीरीज तक फिट हो जाएंगे। हेजलवुड के लिए ये काफी मुश्किलों भरा समय रहा है और हर गेंदबाज की तरह वह भी एशेज सीरीज में गेंदबाजी करना चाहते हैं। वह लगातार 3 मैचों से बाहर रहे और हमारे शानदार तेज गेंदबाज के सीरीज से बाहर होने का मतलब है जैसे इंग्लैंड के पास जोफ्रा आर्चर का ना होना।

ब्रिस्बेन टेस्ट में हुए थे चोटिल

बता दें कि जोश हेजलवुड को टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में चोट लगी थी, जिसके बाद वह एडिलेड में खेले गए दूसरे मुकाबले में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। झाय रिचर्डसन को एडिलेड टेस्ट में हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किया गया जबकि मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में स्कॉट बोलैंड को गेंदबाजी करते का मौका मिला। ब्रिस्बेन टेस्ट में हेजलवुड ने तीन विकेट चटकाए थे, जिस मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 विकेट से मुकाबले को जीता था।

Tags

Next Story