ENG vs AUS: Joe Root ने तोड़ा एक और बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन-गावस्कर को पछाड़ा

खेल। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जो रूट अब एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ते हुए इन दोनों से आगे निकल गए हैं। उन्होंने इस साल शानदार बल्लेबाजी करते हुए में 1600 से ज्यादा टेस्ट रन बना दिए हैं। इससे पहले 2008 में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी एक साल में 1600 से अधिक टेस्ट रन बनाए थे।
रूट ने की 128 रनों की साझेदारी
एडिलेड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में तीसरे दिन रूट ने डेविड मलान के साथ मिलकर शानदार साझेदारी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 128 रन बनाए। रूट ने इससे पहले माइकल वॉन का रिकॉर्ड भी तोड़ा था और एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लैंड के कप्तान भी बने थे।
मोहम्मद यूसुफ ने बनाए थे 2006 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन
एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के नाम दर्ज है यूसुफ ने साल 2006 में 99.33 की शानदार औसत के साथ 11 टेस्ट मुकाबलों में 1788 रन जड़े थे। एक साल में सबसे ज्यादा रन जड़ने की लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। रिचर्ड्स ने साल 1976 में 11 टेस्ट मुकाबलों में 90 की औसत के साथ 1710 रन जड़े हैं। तो वहीं इस लिस्ट में भारत के स्टार बल्लेबाज सुनील गावस्कर 7वें नंबर पर मौजूद हैं उन्होंने 1555 रन बनाए हैं जबकि सचिन तेंदुलकर 1562 रन बनाकर छठे नंबर पर हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS