ENG vs AUS: England के पूर्व कप्तान ने डे-नाइट टेस्ट के चयन पर उठाए सवाल, कहा- भारत के खिलाफ की थी यही गलती

ENG vs AUS: England के पूर्व कप्तान ने डे-नाइट टेस्ट के चयन पर उठाए सवाल, कहा- भारत के खिलाफ की थी यही गलती
X
ग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने एडिलेड डे-नाईट टेस्ट मुकाबले में टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं। हुसैन ने कहा है अगर आप डे-नाइट टेस्ट खेल रहे हैं तो इसका ये मतलब नहीं कि आप 5 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरें।

खेल। इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने एडिलेड (Adelaide) डे-नाईट (Day-Night) टेस्ट मुकाबले में टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं। हुसैन ने कहा है अगर आप डे-नाइट (Day-Night) टेस्ट खेल रहे हैं तो इसका ये मतलब नहीं कि आप 5 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरें। नासिर हुसैन का मानना है कि ब्रिस्बेन टेस्ट (Brisbane Test) मुकाबले में भी टीम ने यही गलती की थी।

एडिलेड में 5 तेज गेंदबाजों का किया था चयन

एडिलेड (Adelaide) में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड टीम (England team) ने अपनी टीम में 5 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। स्पिन गेंदबाज जैक लीच को इंग्लैंड टीम (England team) में खेलने का मौका दिया गया है। हालांकि इसके चलते भी इंग्लैंड के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दबाव बनाने में नाकाम रहे हैं। कंगारू टीम ने मैच के पहले ही दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 221 रन बना डाले।

भारत के खिलाफ भी की थी गलती -नासिर हुसैन

एक कॉलम के जरिए लिखते हुए नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने कहा, 5 तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किए जाने के लिए टीम के कोच और कप्तान को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। हुसैन का मानना है की इंग्लैंड टीम ने भारत के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट मुकाबलों में भी यही गलती की थी और फिर एक बार वही गलती एडिलेड डे-नाईट टेस्ट में की है। उन्होंने आगे कहा, क्रिस सिल्वरवुड और जो रूट को 5 तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल नहीं करना चाहिए था। अगर आप आप एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं तो इसका मतलब ये थोड़ी ना होता की आप 5 तेज गेंदबाजों के साथ खेलें। ऐसा पहले भी बहुत बार होते हुए देखा गया है।

अहमदाबाद में पिछले साल भी टीम ने इंग्लैंड ने चार तेज गेंदबाजों को एडिलेड टेस्ट के लिए शामिल किया था। इसके बाद तेज गेंदबाजों की ओर से किसी भी तरह का अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला और 30 में से 28 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने ही लिए थे।

Tags

Next Story